देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अब जल्द ही प्रदेश की जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने इस विषय में सभी 13 जिलों के एसपी और एसएसपी को निर्देश देते हुए अपने जनपद के सभी थानों में प्रत्येक 3 माह में जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं.
इसके तहत कानून व्यवस्था से जुड़ी किसी भी शिकायत की सुनवाई लिए अब हर 3 माह में थाना स्तर पर जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सर्कल ऑफिसर से लेकर एसपी, एसएसपी और आईजी रेंज तक के बड़े अधिकारी शामिल होकर जनता से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: टॉप 10 राजस्व बकायेदारों की लिस्ट जारी, भुगतान नहीं करने पर कुर्की की बारी
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जनता संवाद पुलिसिंग कार्यक्रम जनता की शिकायत सुनने और उनको न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है. इस जनता संवाद कार्यक्रम से पीड़ितों को न्याय दिलाने में काफी मदद मिलेगी.
डीजीपी ने राज्य के सभी थाना स्तर पर जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित कर पीड़ितों को न्याय दिलाने पर जोर दिया है. इतना ही नहीं इस विषय पर अच्छा काम करने वाले को पुरस्कृत और कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित करने के भी निर्देश दिए हैं.