ऋषिकेश: मुनिकी रेती से स्वर्गाश्रम को जोड़ने वाले जानकी पुल पर चलने का सपना साकार होने जा रहा है. 10 नवंबर को पुल का लोकार्पण करने की तिथि निश्चित हो गई है. लोकार्पण के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहुंचने की संभावना है.
लोकार्पण से ठीक पहले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से लोकार्पण की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि 16 साल बाद लोगों के सपनों को पंख लगने का समय आ गया है. 10 नवंबर से लोग पुल पर आप लोग आवागमन कर सकेंगे. इससे राम झूला पुल पर भी लोगों का दबाव कम होगा.
पढ़ें- लक्ष्मण झूला के पास बनेगा नया सरफेस पुल, केंद्र को भेजा 66 करोड़ का डीपीआर
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जानकी सेतु के बनने के बाद यहां आने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी. साथ ही जाम की समस्या से भी काफी निजात मिलेगी. अब राम झूला और लक्ष्मण झूला के लोगों को ऋषिकेश आवाजाही करने के लिए अब लंबी दूरी का सफर भी तय नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही इस पुल के दोनों तरफ रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.