देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान अभी तक 1436 तब्लीगी जमातियों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनमें से अधिकांश जमातियों के सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. हालांकि, अभी हरिद्वार जिले के अंतर्गत आने वाले कुछ जमातियों के सैंपल लेने में लेटलतीफी बरती जा रही है. हरिद्वार में इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा सख़्त गाइडलाइन जारी की. जिसका असर ये हुआ है कि अब प्राथमिकता के आधार पर पहले जमातियों के सैंपल टेस्टिंग का कार्य फिर तेज हो गया है.
क्वारंटाइन करने के साथ टेस्टिंग भी
राज्य में कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले 917 लोगों को चिन्हित करने के बाद उनको क्वारंटाइन करने के साथ ही उनका सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. हालांकि, इनमें से 200 लोगों के सैंपल की जांच होनी अभी बाकी है. जिनको अगले 2 दिनों में पूरा करने की कोशिश रहेगी.
जमातियों के टेस्ट सैंपल में हरिद्वार जिला लापरवाह
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले में पहले सिर्फ लक्षण पाए जाने वाले लोगों व जमातियों के ही सैंपल लिए जा रहे थे. लेकिन, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सख़्त गाइडलाइन जारी की. जिसके बाद अब प्राथमिकता के आधार पर शेष जमातियों के सैंपल टेस्टिंग का कार्य शुरू हो गया है.
पढ़े: लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान
राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभाल रहे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 62 जमातियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 7 मुकदमे हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल जिलों में कुल 11 हॉटस्पॉट एरिया को सील किया गया है.