देहरादूनः जल जीवन मिशन के तहत सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर घर तक पानी पहुंचाने की कवायद तेज हो गई. इसके लिए केंद्र से जल जीवन मिशन की गाइडलाइन को मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद उत्तराखंड में भी मिशन के संचालन को लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है. वहीं, इस मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को साल 2024 तक घरेलू पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही हर घर में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे. जिससे गांव में पानी की समस्या दूर हो सके. इस मिशन की शुरूआत करने से पहले जिन गांवों में पानी समस्या हैं उन गांवों का सर्वे किया जाएगा. पेयजल सचिव की मानें तो इसका सर्वे जल संस्थान, स्वजल और जल निगम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पास्टर विनस की अनोखी पहल, भर रहे हैं भूखों का पेट
जिन गांवों में पहले से ही पानी के कनेक्शन दिए गए हों, लेकिन पानी की मात्रा कम है, उन कनेक्शनों में भी पानी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा. साथ ही जहां पर पहले से ही कोई योजना नहीं है. वहां पर नए सिरे से काम शुरू किया जाएगा.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू की जाने वाली जल जीवन मिशन की योजना के लिए 170 करोड़ का सालाना बजट केंद्र सरकार से पहले ही स्वीकृत हो गया है. साथ ही इस बजट के अंतर्गत पुरानी योजनाओं को भी पूरा किया जाएगा.