मसूरीः मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा ने भरत कुमाई को 140 मतों से हरा कर जीत हासिल की. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल ने राजेश गोयल को 207 मतों से हराकर जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल 7वीं बार निर्विरोध घोषित हुए हैं.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ. मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश गोयल की 5 सदस्यीय टीम की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए. वोटिंग सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक हुई. इसके बाद शाम 4 बजे मतगणना हुई. चुनाव परिणामों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने की.
ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव: UKD प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नॉमिनेशन रद्द, जानिए वजह?
867 लोगों ने वोट डाले. महामंत्री पद पर जगजीत कुकरेजा को 495 मत पड़े व भरत कुमाई को 355 वोट मिले. जगजीत कुकरेजा 140 मतों से विजयी घोषित हुए. इस दौरान 17 वोट अवैध पाए गए. कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल 207 मतों से विजयी रहे. नागेद्र को 527 वोट मिले. राजेश गोयल को 320 वोट पड़े. कोषाध्यक्ष पद पर 18 वोट अवैध पाए गए.
चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने सभी को मिठाई खिलाई. इस मौके पर निर्वाचित महामंत्री जगजीत कुकरेजा एवं कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने कहा कि यह चुनाव अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में लड़ा गया था. जो चुनाव हारे हैं वह भी व्यापार संघ के सदस्य हैं. उन्हें भी साथ लेकर व्यापारियों के हितों में कार्य किया जायेगा. अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दोनों विजेताओं को बधाई दी.
कोविड-19 नियमों की उड़ाई धज्जियां
चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. मतदान स्थल के बाहर चुनाव लड़ रहे समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही. मदतान स्थल पर भी लंबी कतारें बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लगी रहीं. साथ ही कई लोग बिना मास्क मतदान स्थल पर घूमते नजर आए.
24 मार्च को अध्यक्ष बने थे रजत अग्रवाल
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 24 मार्च को संपन्न हुए थे.इस पद पर सिर्फ एक नामांकन रजत अग्रवाल का आया था. जिसके बाद उन्हें 7वीं बार लगातार अध्यक्ष पद पर चुनाव अधिकारी ने विजयी घोषित किया था. वहीं महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर सहमति न होने के कारण दोनों पदों पर 31 मार्च को मतदान कराया गया.