ETV Bharat / state

जागेश्वर धाम बनेगा प्रदेश और  देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन, PM ने दिया था सुझाव - अल्मोड़ा जागेश्वर धाम

पीएम मोदी के सुझाव पर जागेश्वर मंदिर समूह की तस्वीर बदलने वाली है. सूबे की सरकार द्वारा प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बनाने जा रही है. जिसके लिए भगवान शिव की तपोभूमि  जागेश्वर धाम को चुना गया है.

अल्मोड़ा जागेश्वर धाम.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 1:12 PM IST

देहरादून: जागेश्वर मंदिर समूह अपनी वास्तुकला के लिए भी काफी विख्यात है.उत्तराखंड के देव स्थानों में अहम माने जाने वाले जागेश्वर धाम में 125 छोटे-बड़े मंदिरों का समूह है. वहीं पीएम मोदी के सुझाव पर जागेश्वर मंदिर समूह की तस्वीर बदलने वाली है. सूबे की सरकार द्वारा प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बनाने जा रही है. जिसके लिए भगवान शिव की तपोभूमि जागेश्वर धाम को चुना गया है.


गौर हो कि देहरादून में ही इंवेस्टर समिट के दौरान पीएम मोदी ने स्प्रिचुअल इको जोन के बारे में बात की थी. पीएम मोदी के इसी सुझाव को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग ने प्रदेश और देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन बनाने के लिए ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम को चुना है. सरकार की इस पहल से 10 किलोमीटर के दायरे में यह विशेष जोन को संवारा जाएगा. वहीं आध्यात्मिक इको जोन घोषित करने के साथ ही प्रदेश सरकार आध्यात्मिक विकास के लिए रियायतें भी घोषित करेगी.

पढ़ें-संतान की रक्षा के लिए होता है अहोई व्रत, निर्जला रहकर मां करती है तारों की पूजा

जिसे शासन स्तर पर होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में मुहुर्त रूप दिया जाएगा. वहीं आध्यात्मिक इको जोन बनने से जागेश्वर धाम में धार्मिक और पर्यटन की गतिविधियां और तेज होंगी. जहां आध्यात्म के साथ योग, ध्यान, पंचकर्मा, वेलनेस को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा. जिससे जागेश्वर धाम प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बन जाएगा. वहीं स्प्रिचुअल इको जोन उसे कहते हैं, जब सरकार किसी स्पेशल इकोनॉमिक जोन की घोषणा करती है. वहीं आध्यात्मिक इको जोन को कानून, रियायत की घोषणा करने के साथ ही विशेष छूट देती है.

जागेश्वर धाम का धार्मिक महत्व

प्राचीन मान्यता के अनुसार जागेश्वर धाम भगवान शिव की तपोस्थली है. पुराणों में कहा जाता है कि भगवान शिव यहां ध्यान के लिए आया करते थे. इस स्थान में कर्मकांड, जप, पार्थिव पूजा आदि की जाती है. यहां विदेशी पर्यटक भी खूब आते हैं.

जागेश्वर मंदिर में सभी बड़े देवी देवताओं के मंदिर हैं. मान्यता है कि शिव के महामृत्युंजय रूप वाले मंदिर में जाप करने से मृत्यु तुल्य कष्ट टल जाते हैं. इतिहासकार मानते हैं कि इन मंदिर समूह का निर्माण आठवीं और दसवीं शताब्दी में कत्यूरी और चंद्र शासकों ने बनवाया था. इस स्थल के मुख्य मंदिरों में डंडेश्वर मंदिर, चंडीका मंदिर, कुबेर मंदिर, मृत्युंजय मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, नवाग्रह मंदिर, पिरामिड मंदिर शामिल हैं.

देहरादून: जागेश्वर मंदिर समूह अपनी वास्तुकला के लिए भी काफी विख्यात है.उत्तराखंड के देव स्थानों में अहम माने जाने वाले जागेश्वर धाम में 125 छोटे-बड़े मंदिरों का समूह है. वहीं पीएम मोदी के सुझाव पर जागेश्वर मंदिर समूह की तस्वीर बदलने वाली है. सूबे की सरकार द्वारा प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बनाने जा रही है. जिसके लिए भगवान शिव की तपोभूमि जागेश्वर धाम को चुना गया है.


गौर हो कि देहरादून में ही इंवेस्टर समिट के दौरान पीएम मोदी ने स्प्रिचुअल इको जोन के बारे में बात की थी. पीएम मोदी के इसी सुझाव को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग ने प्रदेश और देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन बनाने के लिए ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम को चुना है. सरकार की इस पहल से 10 किलोमीटर के दायरे में यह विशेष जोन को संवारा जाएगा. वहीं आध्यात्मिक इको जोन घोषित करने के साथ ही प्रदेश सरकार आध्यात्मिक विकास के लिए रियायतें भी घोषित करेगी.

पढ़ें-संतान की रक्षा के लिए होता है अहोई व्रत, निर्जला रहकर मां करती है तारों की पूजा

जिसे शासन स्तर पर होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में मुहुर्त रूप दिया जाएगा. वहीं आध्यात्मिक इको जोन बनने से जागेश्वर धाम में धार्मिक और पर्यटन की गतिविधियां और तेज होंगी. जहां आध्यात्म के साथ योग, ध्यान, पंचकर्मा, वेलनेस को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा. जिससे जागेश्वर धाम प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बन जाएगा. वहीं स्प्रिचुअल इको जोन उसे कहते हैं, जब सरकार किसी स्पेशल इकोनॉमिक जोन की घोषणा करती है. वहीं आध्यात्मिक इको जोन को कानून, रियायत की घोषणा करने के साथ ही विशेष छूट देती है.

जागेश्वर धाम का धार्मिक महत्व

प्राचीन मान्यता के अनुसार जागेश्वर धाम भगवान शिव की तपोस्थली है. पुराणों में कहा जाता है कि भगवान शिव यहां ध्यान के लिए आया करते थे. इस स्थान में कर्मकांड, जप, पार्थिव पूजा आदि की जाती है. यहां विदेशी पर्यटक भी खूब आते हैं.

जागेश्वर मंदिर में सभी बड़े देवी देवताओं के मंदिर हैं. मान्यता है कि शिव के महामृत्युंजय रूप वाले मंदिर में जाप करने से मृत्यु तुल्य कष्ट टल जाते हैं. इतिहासकार मानते हैं कि इन मंदिर समूह का निर्माण आठवीं और दसवीं शताब्दी में कत्यूरी और चंद्र शासकों ने बनवाया था. इस स्थल के मुख्य मंदिरों में डंडेश्वर मंदिर, चंडीका मंदिर, कुबेर मंदिर, मृत्युंजय मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, नवाग्रह मंदिर, पिरामिड मंदिर शामिल हैं.

Intro:Body:

जागेश्वर धाम बनेगा प्रदेश और  देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन, PM ने दिया था सुझाव

jageshwar dham to be made nation's first spiritual eco zone

पीएम नरेंद्र मोदी, देहरादून न्यूज, अल्मोड़ा जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा जागेश्वर धाम जल्द  बनेगा स्प्रिचुअल इको जोन 

देहरादून:  जागेश्वर मंदिर समूह अपनी वास्तुकला के लिए भी काफी विख्यात है.उत्तराखंड के देव स्थानों में अहम माने जाने वाले जागेश्वर धाम में 125 छोटे-बड़े मंदिरों का समूह है. वहीं जागेश्वर धाम को उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में जाना जाता है. वहीं पीएम मोदी के सुझाव पर जागेश्वर मंदिर समूह की तस्वीर बदलने वाली है. सूबे की सरकार द्वारा प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बनाने जा रही है. जिसके लिए विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को चुना गया है.

गौर हो कि देहरादून में ही इंवेस्टर समिट के दौरान पीएम मोदी ने स्प्रिचुअल इको जोन के बारे में बात की थी. पीएम मोदी के इसी सुझाव को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग ने प्रदेश और देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन बनाने के लिए  ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम को चुना है. सरकार की इस पहल से 10 किलोमीटर के दायरे में यह विशेष जोन को संवारा जाएगा. वहीं प्रदेश सरकार आध्यात्मिक विकास के लिए रियायतें भी घोषित करेगी. 

जिन्हें शासन स्तर पर होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में मुहुर्त रूप दिया जाएगा. वहीं स्प्रिचुअल इको जोन बनने से जागेश्वर धाम में धार्मिक और पर्यटन की गतिविधियां और तेज होंगी. जहां आध्यात्म के साथ योग, ध्यान, पंचकर्मा, वेलनेस को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे जागेश्वर धाम प्रदेश और देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बन जाएगा. वहीं  स्प्रिचुअल इको जोन उसे कहते हैं जब सरकार किसी स्पेशल इकोनॉमिक जोन की घोषणा करती है. वहीं स्प्रिचुअल इको जोन को कानून, रियायत की घोषणा करने के साथ ही विशेष छूट देती है.

जागेश्वर धाम का धार्मिक महत्व

प्राचीन मान्यता के अनुसार जागेश्वर धाम भगवान शिव की तपोस्थली है. पुराणों में कहा जाता है कि भगवान शिव यहां ध्यान के लिए आया करते थे. इस स्थान में कर्मकांड, जप, पार्थिव पूजा आदि की जाती है. यहां विदेशी पर्यटक भी खूब आते हैं.

जागेश्वर मंदिर में सभी बड़े देवी देवताओं के मंदिर हैं. मान्यता है कि शिव के महामृत्युंजय रूप वाले मंदिर में जाप करने से मृत्यु तुल्य कष्ट टल जाते हैं. इतिहासकार मानते हैं कि इन मंदिर समूह का निर्माण आठवीं और दसवीं शताब्दी में कत्यूरी और चंद्र शासकों ने बनवाया था. इस स्थल के मुख्य मंदिरों में डंडेश्वर मंदिर, चंडीका मंदिर, कुबेर मंदिर, मृत्युंजय मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, नवाग्रह मंदिर, पिरामिड मंदिर शामिल हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.