ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में ITDA लगाएगा 350 सीसीटीवी कैमरे, टेंडर जारी - dehradun news

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में आइटीडीए की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

haridwar kumbh mela news
haridwar kumbh mela news
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 4:28 PM IST

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे भव्य महाकुंभ मेले को लेकर हालांकि अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है, लेकिन कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुंभ मेले में शामिल होने वाले देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा.

बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आईटीडीए (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी कुंभ मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. वहीं इसके लिए 17 करोड़ का टेंडर आवंटित हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः ट्रेन में लगी आग बुझाएंगी ऑटोमेटिक फायर बॉल, सुरक्षित होगी कुंभ यात्रा

वहीं, आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि कुंभ मेले के शुभारंभ से पहले एक माह के अंदर फरवरी माह के आखिरी सप्ताह तक 350 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर लिए जाएंगे. इसकी निगरानी हरिद्वार में तैयार किए जा रहे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ पूरे मेला क्षेत्र की बेहतर मैपिंग के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल भी किया जाएगा, जिससे चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी जा सकेगी.

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे भव्य महाकुंभ मेले को लेकर हालांकि अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है, लेकिन कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुंभ मेले में शामिल होने वाले देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा.

बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आईटीडीए (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी कुंभ मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. वहीं इसके लिए 17 करोड़ का टेंडर आवंटित हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः ट्रेन में लगी आग बुझाएंगी ऑटोमेटिक फायर बॉल, सुरक्षित होगी कुंभ यात्रा

वहीं, आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि कुंभ मेले के शुभारंभ से पहले एक माह के अंदर फरवरी माह के आखिरी सप्ताह तक 350 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर लिए जाएंगे. इसकी निगरानी हरिद्वार में तैयार किए जा रहे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ पूरे मेला क्षेत्र की बेहतर मैपिंग के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल भी किया जाएगा, जिससे चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी जा सकेगी.

Last Updated : Jan 28, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.