ETV Bharat / state

ITBP के जवान ने गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावां...' गाना, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, सुनकर आंखें हो जाएंगी नम - इंडो-तिबेटीयन बॉर्डर पुलिस

इंडो-तिबेटीयन बॉर्डर पुलिस के जवान अर्जुन खेरियाल ने गाने के पेशन को बताया बचपन का शौक. जल्द खुद के लिखे सॉन्ग 'मेरी लाडो' गाएंगे. सुनें अर्जुन खेरियाल के नए गाने के लिरिक्स...

जवान अर्जुन खेरियाल से खास बातचीत,
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 7:50 PM IST

देहरादून: 'तेरी मिट्टी में मिल जावां.... गुल बन के मैं खिल जावां... इतनी सी है दिल की आरजू'... गाने को आइटीबीपी (इंडो-तिबेटीयन बॉर्डर पुलिस) के जवान अर्जुन खेरियाल ने गाकर हिमवीरों को समर्पित किया है. ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने इस देशभक्ति गाने को अपनी आवाज देकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. देश सेवा का भाव लोगों के दिलों में जगाने वाला गाना गाने वाले अर्जुन खेरियाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

जवान अर्जुन खेरियाल से खास बातचीत,

आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने ईटीवी भारत को अपने पैशन के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक रहा है. स्कूल के दिनों के साथी हों या फिर उनके आइटीबीपी जवान के साथी, सभी को उनकी गायकी बेहद पसंद है. इस बार उन्होंने इस पैशन को 'तेरी मिट्टी' गीत को आवाज देकर पूरे देश के सामने पेश किया है.

पढ़ें- साहिया-हरिद्वार मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन हुआ बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे अर्जुन खेरियाल ने ईटीवी भारत को बताया कि वो इस गाने के बाद खुद के लिखे हुए गाने को गाएंगे. ये गाना केंद्रीत होगा उनकी बेटी मिष्टी पर. अर्जुन खेरिवाल ने अपने नए गाने 'मेरी लाडो' गाने को ईटीवी भारत के दर्शकों को सुनाया. इस गाने के लिरिक्स बेहद खूबसूरत हैं. अर्जुन ने अपने नए गाने के बारे में कहा कि यह गीत देश की रक्षा में बॉर्डर पर तैनात हर उस पिता की भावनाओं को दर्शाता है, जो देश रक्षा की खातिर अपने परिवार और अपने बच्चों से दूर है.

आइटीबीपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी साझा किया है गाना

  • तेरी मिट्टी में मिल जांवां
    ग़ुल बन के मैं खिल जांवां
    इतनी सी है दिल की आरज़ू...
    Constable Arjun Kheriyal of ITBP dedicates the song in his voice to the Nation & #Himvees...#Kesari@Akshaykumar
    B Praak, Arko, Arko & B Praak
    Zee Music Company
    Sandhu Soundbeat#WednesdayMotivation pic.twitter.com/fE2mjtbNwX

    — ITBP (@ITBP_official) 29 May 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ITBP जवान द्वारा गाये गए इस गीत को आईटीबीपी ने यू-ट्यूब के साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. जवान द्वारा भावुकता के साथ गाया गया गीत सभी लोगों के रोम-रोम में देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने का जज्बा जगा रहा है. इस वीडियो को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और री-ट्वीट किया है.

पढ़ें- सगंध पौधों का संरक्षण कर रहा वन अनुसंधान केन्द्र, तुलसी की 14 प्रजातियों भी शामिल

अर्जुन रियलिटी शो में दिखा चुके हैं सिंगिंग का जलवा
आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल साल 2016 में अपनी आवाज का जादू टीवी के जाने-माने सिंगिंग रियलिटी शो 'Sa Re Ga Ma Pa' में भी चला चुके हैं. इस दौरान उन्होंने टॉप 100 में अपनी जगह भी बनाई थी.

देहरादून में रहता है अर्जुन का परिवार
जवान अर्जुन का परिवार सालों से राजधानी देहरादून में ही रहता है. हालांकि ये मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. उनकी एक छोटी बेटी भी है, जिसपर वो 'मेरी लाडो' गीत लिख चुके हैं.

'ऐ मेरी जमीन अफसोस नहीं, जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, महफूज रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे न रहे... ए मेरी जमीं मेहबूब मेरी, मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे, फिका न पड़े कभी रंग तेरा, जिस्म से निकल के खून कहे...' हिंदूस्तान में रहने वाले हर शख्स के लिए ये महज शब्द नहीं बल्कि भावनाएं हैं. ये गाना भारतीय सेना के जवानों के देश सेवा के भाव को बयां करता है जो वतन की रक्षा के लिए विपरित परिस्थितियों में सरहदों पर खड़े रहते हैं, ताकि देश की जनता चैन की नींद सो सके.

देहरादून: 'तेरी मिट्टी में मिल जावां.... गुल बन के मैं खिल जावां... इतनी सी है दिल की आरजू'... गाने को आइटीबीपी (इंडो-तिबेटीयन बॉर्डर पुलिस) के जवान अर्जुन खेरियाल ने गाकर हिमवीरों को समर्पित किया है. ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने इस देशभक्ति गाने को अपनी आवाज देकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. देश सेवा का भाव लोगों के दिलों में जगाने वाला गाना गाने वाले अर्जुन खेरियाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

जवान अर्जुन खेरियाल से खास बातचीत,

आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने ईटीवी भारत को अपने पैशन के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक रहा है. स्कूल के दिनों के साथी हों या फिर उनके आइटीबीपी जवान के साथी, सभी को उनकी गायकी बेहद पसंद है. इस बार उन्होंने इस पैशन को 'तेरी मिट्टी' गीत को आवाज देकर पूरे देश के सामने पेश किया है.

पढ़ें- साहिया-हरिद्वार मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन हुआ बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे अर्जुन खेरियाल ने ईटीवी भारत को बताया कि वो इस गाने के बाद खुद के लिखे हुए गाने को गाएंगे. ये गाना केंद्रीत होगा उनकी बेटी मिष्टी पर. अर्जुन खेरिवाल ने अपने नए गाने 'मेरी लाडो' गाने को ईटीवी भारत के दर्शकों को सुनाया. इस गाने के लिरिक्स बेहद खूबसूरत हैं. अर्जुन ने अपने नए गाने के बारे में कहा कि यह गीत देश की रक्षा में बॉर्डर पर तैनात हर उस पिता की भावनाओं को दर्शाता है, जो देश रक्षा की खातिर अपने परिवार और अपने बच्चों से दूर है.

आइटीबीपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी साझा किया है गाना

  • तेरी मिट्टी में मिल जांवां
    ग़ुल बन के मैं खिल जांवां
    इतनी सी है दिल की आरज़ू...
    Constable Arjun Kheriyal of ITBP dedicates the song in his voice to the Nation & #Himvees...#Kesari@Akshaykumar
    B Praak, Arko, Arko & B Praak
    Zee Music Company
    Sandhu Soundbeat#WednesdayMotivation pic.twitter.com/fE2mjtbNwX

    — ITBP (@ITBP_official) 29 May 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ITBP जवान द्वारा गाये गए इस गीत को आईटीबीपी ने यू-ट्यूब के साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. जवान द्वारा भावुकता के साथ गाया गया गीत सभी लोगों के रोम-रोम में देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने का जज्बा जगा रहा है. इस वीडियो को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और री-ट्वीट किया है.

पढ़ें- सगंध पौधों का संरक्षण कर रहा वन अनुसंधान केन्द्र, तुलसी की 14 प्रजातियों भी शामिल

अर्जुन रियलिटी शो में दिखा चुके हैं सिंगिंग का जलवा
आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल साल 2016 में अपनी आवाज का जादू टीवी के जाने-माने सिंगिंग रियलिटी शो 'Sa Re Ga Ma Pa' में भी चला चुके हैं. इस दौरान उन्होंने टॉप 100 में अपनी जगह भी बनाई थी.

देहरादून में रहता है अर्जुन का परिवार
जवान अर्जुन का परिवार सालों से राजधानी देहरादून में ही रहता है. हालांकि ये मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. उनकी एक छोटी बेटी भी है, जिसपर वो 'मेरी लाडो' गीत लिख चुके हैं.

'ऐ मेरी जमीन अफसोस नहीं, जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, महफूज रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे न रहे... ए मेरी जमीं मेहबूब मेरी, मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे, फिका न पड़े कभी रंग तेरा, जिस्म से निकल के खून कहे...' हिंदूस्तान में रहने वाले हर शख्स के लिए ये महज शब्द नहीं बल्कि भावनाएं हैं. ये गाना भारतीय सेना के जवानों के देश सेवा के भाव को बयां करता है जो वतन की रक्षा के लिए विपरित परिस्थितियों में सरहदों पर खड़े रहते हैं, ताकि देश की जनता चैन की नींद सो सके.

Intro:Desk please check the file send from Mojo liv U smart .

one to one

Folder- ITBP singer

देहरादून- आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल का गाया हुआ गीत 'तेरी मिट्टी' को इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूं तो यह गीत बॉलीवुड फिल्म केसरी में अभिनेता अक्षय कुमार पर बढ़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है । लेकिन इस गीत को आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने अपनी आवाज़ में गाकर सुनने वालों दिलो में एक अलग ही जगह बना ली है ।





Body:आइटीबीपी के होनहार जवान अर्जुन खेरियाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने सिंगिंग पेशन के बारे में बताया । वर्तमान में नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे अर्जुन खेरियाल बताते है कि बचपन है ही उन्हें गाने का शौक रहा है । स्कूल के दिनों के साथी हो या फिर उनके साथ के आइटीबीपी के जवान सभी को उनकी गायकी बेहद ही पसंद है। यही कारण है कि उन्होंने इस बार' तेरी मिट्टी' गीत से साथ सोशल मीडिया में उतरने का मन बनाया । जिस वक्त उन्होंने इस गीत को सोशल मीडिया पर अपलोड किया उस वक्त उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस गीत को दर्शक इतना प्यार देंगे।

आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल की एक और खास बात यहां हम आपको बता दें। साल 2016 में अर्जुन अपनी आवाज का जादू टीवी के जाने- माने सिंगिंग रियलिटी शो 'Sa Re Ga Ma Pa' में भी चला चुके हैं । इस दौरान उन्होंने टॉप 100 में अपनी जगह भी बना ली थी।




Conclusion:वही बात अर्जुन के परिवार की करें तो बीते कई सालों से अर्जुन का परिवार राजधानी देहरादून में ही रह रहा है । लेकिन मूल रूप से अर्जुन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं । उनके परिवार में उनकी एक छोटी बेटी है। जिससे वह बेहद ही प्यार करते हैं और यही कारण है कि वह जल्द ही सोशल मीडिया पर अपने द्वारा लिखे गए गीत 'मेरी लाडो ' को अपनी आवाज़ में अपलोड करने जा रहे हैं । अर्जुन बताते हैं कि यह गीत देश की रक्षा में बॉर्डर पर तैनात हर उस पिता की भावनाओं को दर्शाता है जो देश रक्षा के खातिर अपने परिवार और अपने बच्चों से दूर है।

Last Updated : Jun 9, 2019, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.