मसूरी: कोरोना काल में करीब दो साल बाद भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की आज पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. पासिंग आउट परेड में की मुख्यमंत्री ने सलामी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे.
गौर हो पहले गृहमंत्री अमित शाह पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि थे, लेकिन किसी कारण वे कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकें. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, पासिंग आउट परेड को लेकर नवनियुक्त अधिकारियों और उनके अभिभावक काफी उत्साहित हैं. कई महीनों की कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 53 कैडेट्स दीक्षांत परेड में शपथ लेकर बतौर अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा से शामिल होंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में 24000 सरकारी नौकरियों का 15 अगस्त से खुलेगा पिटारा
इस मौके पर अकादमी परिसर में भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. वहीं, सेनानी प्रशिक्षण पूरा करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रीय एवं आईटीबीपी ध्वज के तले संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ दी जाएगी.
पढ़ें-वंदना कटारिया के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो से देखें विवाद की पूरी कहानी
इस मौके पर आईटीबीपी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. आईटीबीपी के ब्रास एवं पाइप बैंड द्वारा मनोहारी धुने प्रस्तुत की गई. इस पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.