मसूरीः भारत तिब्बत सीमा पुलिस मसूरी को वर्ष 2021-22 के लिए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है. आईटीबीपी मसूरी को अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान कैडर में यह पुरस्कार दिया गया है. जिसमें देश के 15 राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें सीएपीई (आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, असम राइफल, एनएसजी) उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी, राष्ट्रीय शामिल हुए. वहीं, ट्रॉफी लेकर लौटने पर अकादमी निदेशक पीएस डंगवाल का भव्य स्वागत किया गया.
-
ITBP Academy, Mussoorie, Uttarakhand received the Union Home Minister's trophy for best training institution among CAPFs and CPOs in the category of gazetted officers for the year 2021-22. #Himveers pic.twitter.com/1rjlTxjID0
— ITBP (@ITBP_official) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ITBP Academy, Mussoorie, Uttarakhand received the Union Home Minister's trophy for best training institution among CAPFs and CPOs in the category of gazetted officers for the year 2021-22. #Himveers pic.twitter.com/1rjlTxjID0
— ITBP (@ITBP_official) September 7, 2023ITBP Academy, Mussoorie, Uttarakhand received the Union Home Minister's trophy for best training institution among CAPFs and CPOs in the category of gazetted officers for the year 2021-22. #Himveers pic.twitter.com/1rjlTxjID0
— ITBP (@ITBP_official) September 7, 2023
गौर हो कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की टीम ने ऑनलाइन मूल्यांकन के साथ आईटीबीपी अकादमी मसूरी का भौतिक निरीक्षण भी किया गया था. इस टीम का नेतृत्व एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) रैंक के एक अधिकारी ने किया. जिसमें एक आईजी स्तर के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे. टीम ने तीन दिनों तक अकादमी में प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन किया और प्रशिक्षुओं का ऑन द स्पॉट टेस्ट भी लिया. जिसमें शारीरिक मानक, आउटडोर गतिविधि के साथ इनडोर क्लासेज भी शामिल थी.
इसके अलावा टीम ने प्रशिक्षण के पेशेवर ज्ञान और शैली का भी मूल्यांकन किया. इसके बाद 5 सितंबर को बीपीआर एंड डी मुख्यालय दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आईटीबीपी अकादमी मसूरी ने सभी मानदंडों को पूरा करते हुए यह खिताब हासिल किया. केंद्रीय गृह सचिव ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए महानिरीक्षक और निदेशक पीएस डंगवाल को केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया.
इससे पहले भी अकादमी को वर्ष 2016-17 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से भी सम्मानित किया जा चुका है. ऐसे में आईटीबीपी अकादमी मसूरी देश का पहला प्रशिक्षण संस्थान है, जिसे दो बार यह पुरस्कार दिया गया है. वहीं, इस खुशी के पल का जश्न मनाने के लिए आईटीबीपी अकादमी मसूरी एडीएम विंग में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अकादमी निदेशक पीएस डंगवाल दिल्ली से ट्रॉफी लेकर लौटे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.