ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली ने लगाए सिर्फ 1410 फेरे, भुगतान कर दिया 4230 फेरों का ₹25 लाख से ज्यादा, दून नगर निगम की अजब दास्तां! - Dehradun Municipal Corporation RTI disclosure

Dehradun Municipal Corporation RTI disclosure देहरादून नगर निगम में ट्रैक्टर ट्रॉली के भुगतान को लेकर बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है. यहां कूड़ा उठान के लिए लगाई गई ट्रैक्टर ट्रॉली के भुगतान में अनियमितता से नगर निगम को लाखों की चपत लगाई जा रही है.

Etv Bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली के भुगतान में अनियमितता
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2023, 5:14 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार नगर निगम की ओर से कूड़ा उठान के लिए लगाए गए ट्रैक्टर ट्रॉली के भुगतान में अनियमितता का मामला सामने आया है. जिससे नगर निगम को हर महीने लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है. नगर निगम में हो रही इस अनियमितता का खुलासा आरटीआई रिपोर्ट में हुआ.

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में इकट्ठा होने वाले कूड़ा, मलबा और सिल्ट आदि को उठाने के लिए किराए पर 47 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाई गई हैं. प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली को प्रतिदिन के हिसाब से नगर निगम की ओर से 1,777 रुपए का भुगतान किया जा रहा है. बड़ी बात यहां ये है कि ट्रैक्टर ट्रॉली तीन की जगह केवल एक ही फेरा लगा रहे हैं. अनुबंध में साफ लिखा है कि अगर फेरे कम होंगे तो भुगतान में कटौती की जाएगी.

पढ़ें- देहरादून के 100 वार्डों में खराब पड़ी एलईडी स्ट्रीट लाइटें, नहीं हो रही मरम्मत, खड़े हुए सवाल

नगर निगम में किस तरह से गड़बड़झाला हुआ है, दरहसल नगर निगम की ओर से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मैसर्स दयाशंकर बलूनी को 1770 रुपए प्रति ट्रैक्टर प्रतिदिन के हिसाब से 47 ट्रैक्टर ट्रॉली का 2,505,570 रुपए का भुगतान किया गया. अनुबंध के हिसाब से 1 महीने में 47 ट्रैक्टर ट्रॉली की ओर से 4,230 फेरे लगने चाहिए थे. लेकिन भुगतान के समय मात्र 1410 फेरे दिखाए गए हैं. जब अनुबंध में एक दिन में तीन फेरे लगाने का प्रावधान है तो क्यों प्रतिदिन एक फेरे का कंपनी को पूरा भुगतान किया जा रहा है.

पढ़ें- दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी

मामले में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का साफतौर पर कहना है जो भी भुगतान हुआ है, वह नियमानुसार किया जाता है. साथ ही जो बिल आते हैं, वह ट्रैक्टर ट्रॉली के फेरे के अनुसार ही बनाये जाते हैं. उसी क्रम में भुगतान किया जाता है.

देहरादून: नगर निगम देहरादून एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार नगर निगम की ओर से कूड़ा उठान के लिए लगाए गए ट्रैक्टर ट्रॉली के भुगतान में अनियमितता का मामला सामने आया है. जिससे नगर निगम को हर महीने लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है. नगर निगम में हो रही इस अनियमितता का खुलासा आरटीआई रिपोर्ट में हुआ.

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में इकट्ठा होने वाले कूड़ा, मलबा और सिल्ट आदि को उठाने के लिए किराए पर 47 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाई गई हैं. प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली को प्रतिदिन के हिसाब से नगर निगम की ओर से 1,777 रुपए का भुगतान किया जा रहा है. बड़ी बात यहां ये है कि ट्रैक्टर ट्रॉली तीन की जगह केवल एक ही फेरा लगा रहे हैं. अनुबंध में साफ लिखा है कि अगर फेरे कम होंगे तो भुगतान में कटौती की जाएगी.

पढ़ें- देहरादून के 100 वार्डों में खराब पड़ी एलईडी स्ट्रीट लाइटें, नहीं हो रही मरम्मत, खड़े हुए सवाल

नगर निगम में किस तरह से गड़बड़झाला हुआ है, दरहसल नगर निगम की ओर से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मैसर्स दयाशंकर बलूनी को 1770 रुपए प्रति ट्रैक्टर प्रतिदिन के हिसाब से 47 ट्रैक्टर ट्रॉली का 2,505,570 रुपए का भुगतान किया गया. अनुबंध के हिसाब से 1 महीने में 47 ट्रैक्टर ट्रॉली की ओर से 4,230 फेरे लगने चाहिए थे. लेकिन भुगतान के समय मात्र 1410 फेरे दिखाए गए हैं. जब अनुबंध में एक दिन में तीन फेरे लगाने का प्रावधान है तो क्यों प्रतिदिन एक फेरे का कंपनी को पूरा भुगतान किया जा रहा है.

पढ़ें- दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी

मामले में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का साफतौर पर कहना है जो भी भुगतान हुआ है, वह नियमानुसार किया जाता है. साथ ही जो बिल आते हैं, वह ट्रैक्टर ट्रॉली के फेरे के अनुसार ही बनाये जाते हैं. उसी क्रम में भुगतान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.