मसूरी: पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल की शिकायत पर मसूरी नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जांच शुरू हो गई है. अनियमितताओं की शिकायत पर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर एसडीएम प्रेमलाल द्वारा बुधवार को लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ जांच शुरू कर दी है. टीम ने मासोनिक लॉज बस स्टैंड में निर्माणधीन पार्किंग, मसूरी माल रोड पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण और गांधी चौक पर बनाये जा रहे वेंडर जोन का निरीक्षण किया.
एसडीएम मसूरी प्रेमलाल के मुताबिक पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल की शिकायत के बाद पालिका ने निर्माण कार्यों की जांच की जा रही है. सभी शिकायतों की पत्रावली को तलब कर लिया गया है. योजनाओं की डीपीआर और निविदाओं के साथ अन्य तकनीकि बिन्दुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण को लेकर चार मंजिल के बाद वर्तमान के टॉप फ्लोर की छत पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि निचली मंजिलों में पालिका के द्वारा आवास बनाए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
एसडीएम के मुताबिक पार्किंग निर्माण के साथ सॉयल टेस्टिंग को लेकर भी प्रश्न उठ रहे हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. शिकायत में दर्ज 12 बिंदुओं में 9 की जांच हो चुकी है और 3 बिंदुओं की जांच किया जाना बाकी है. वहीं, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मासोनिक लॉज बस स्टैंड पार्किंग मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार निर्माण कराई जा रही है. जिसके लिए टेंडरिंग के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की गई थी. पालिका के द्वारा सभी निर्माण कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.