देहरादून: उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस ने एक लंबे मंथन के बाद नामों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर करण मेहरा को जिम्मेदारी दी गई है. ईटीवी भारत ने करण मेहरा से उनकी आगामी रणनीति को लेकर बात की.
उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके करण मेहरा अब पार्टी में युवा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए दिखाई देंगे. करण मेहरा एक युवा और तेजतर्रार नेता हैं. लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस संगठन में भी इसकी झलक दिखाई देगी. बता दें कि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर नामों की घोषणा की है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष पद पर यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष पर भुवन कापड़ी को जिम्मेदारी दी है.
पढ़ें- प्रीतम की अनदेखी पर कांग्रेस में बवाल, करोड़ों में पद बांटने का आरोप लगाकर पुनेठा ने दिया इस्तीफा
ईटीवी भारत ने जब प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश को गढ़वाल और कुमाऊं में बांट रहे हैं. लेकिन मैं सवाल करना चाहता हूं कि आज ही यह बात क्यों उठ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में वह एक मजबूत संगठन बनाने की तरह काम करेंगे और इसके लिए वह पार्टी के सभी सीनियर लोगों से बात भी करेंगे.