देहरादून: कोरोना संकटकाल में अनलॉक-5 के तहत उत्तराखंड से अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू हो चुका है. बुधवार को 192 दिन बाद प्रदेश के सभी डिपो से कुल 90 बसें दिल्ली मार्ग पर संचालित की गई. वहीं, गुरुवार से देहरादून से उत्तर प्रदेश परिवहन की 7 बसों का संचालन भी शुरू हो गया है.
बता दें कि, ये सभी बसें देहरादून आईएसबीटी से आगरा, लखनऊ और दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं. इसके साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार काशीपुर और हल्द्वानी से भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का संचालन आज से शुरू हो चुका है.
पढ़ें- लक्सर: शोपीस बना पशु सेवा केंद्र, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि फिलहाल सीमित संख्या में ही बसों का संचालन शुरू किया गया है लेकिन, जल्द ही यात्रियों की संख्या के मुताबिक अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा. फिलहाल, दिल्ली जाने वाली बसें दिल्ली की सीमा कौशांबी (गाजियाबाद) तक के लिए ही संचालित की जा रही है.