ETV Bharat / state

जून में रोडवेज की अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू होने की उम्मीद, आम लोगों की मिलेगी बड़ी राहत

उत्तराखंड के साथ यूपी में भी कोरोना के मामले कम हुए है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यूपी सरकार अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे सकते है, जिससे उत्तराखंड रोडवेज के थम हुए पहिए एक बार फिर से चलेगे.

buses
buses
author img

By

Published : May 31, 2021, 1:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोन की दूसरी लहर के रफ्तार पकड़ते ही बसों के पहिए थम गए थे, जिसकी वजह से उत्तराखंड रोडवेड को भी काफी घटा उठाना पड़ रहा है. हालांकि उत्तराखंड के साथ देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना कमजोर पड़ा है. वहीं राज्य सरकारों ने अपने यहां ढील देने की शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है, जून के पहले हफ्ते में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे आम आदमी की काफी राहत मिलेगी.

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 8 मई से उत्तर प्रदेश में बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश सरकार एक जून से प्रदेश में थोड़ी ढील देने की तैयारी कर रहा है. उम्मीद है कि 5 जून से उत्तर प्रदेश में अंतरराज्यीय परिवहन पर लगी पाबंदी हटाई जा सकती है. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश सरकार अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर लगी पाबंदी हटा देती है तो न सिर्फ उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड की बसें संचालित हो सकेंगी, बल्कि दिल्ली रूट पर भी बसें संचालित होने लग जाएंगी.

पढ़ें: 45+ के लिए उत्तराखंड पहुंची एक लाख डोज, 18+ को कराना होगा अभी और इंतजार

उत्तर प्रदेश में अंतरराज्यीय बस संचालन पर रोक लगाने की वजह से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ, बरेली, आगरा, कानपुर और मेरठ जाने वाली बसों का संचालन ठप है, जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल में भी कर्फ्यू लागू होने के चलते चंडीगढ़ और हिमाचल रुट की बसों का संचालन पूरी तरह से ठप है. परिवहन अधिकारियों के अनुसार अभी फिलहाल अंतरराज्यीय बस संचालन पर रोक है, लेकिन रोक हटते ही उच्च स्तरीय बातचीत कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोन की दूसरी लहर के रफ्तार पकड़ते ही बसों के पहिए थम गए थे, जिसकी वजह से उत्तराखंड रोडवेड को भी काफी घटा उठाना पड़ रहा है. हालांकि उत्तराखंड के साथ देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना कमजोर पड़ा है. वहीं राज्य सरकारों ने अपने यहां ढील देने की शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है, जून के पहले हफ्ते में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे आम आदमी की काफी राहत मिलेगी.

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 8 मई से उत्तर प्रदेश में बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश सरकार एक जून से प्रदेश में थोड़ी ढील देने की तैयारी कर रहा है. उम्मीद है कि 5 जून से उत्तर प्रदेश में अंतरराज्यीय परिवहन पर लगी पाबंदी हटाई जा सकती है. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश सरकार अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर लगी पाबंदी हटा देती है तो न सिर्फ उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड की बसें संचालित हो सकेंगी, बल्कि दिल्ली रूट पर भी बसें संचालित होने लग जाएंगी.

पढ़ें: 45+ के लिए उत्तराखंड पहुंची एक लाख डोज, 18+ को कराना होगा अभी और इंतजार

उत्तर प्रदेश में अंतरराज्यीय बस संचालन पर रोक लगाने की वजह से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ, बरेली, आगरा, कानपुर और मेरठ जाने वाली बसों का संचालन ठप है, जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल में भी कर्फ्यू लागू होने के चलते चंडीगढ़ और हिमाचल रुट की बसों का संचालन पूरी तरह से ठप है. परिवहन अधिकारियों के अनुसार अभी फिलहाल अंतरराज्यीय बस संचालन पर रोक है, लेकिन रोक हटते ही उच्च स्तरीय बातचीत कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.