ऋषिकेश: कोरोना वायरस से सभी लोग खौफजदा हैं. कोरोना भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं ऋषिकेश के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन लाभांशु शर्मा भी कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं. लाभांशु शर्मा ने इसकी जानकारी खुद ईटीवी भारत संवाददाता को वाट्सअप के जरिए दी. फिलहाल लाभांशु शर्मा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं.
आपकों बता दे कि लाभांशु शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन हैं. लाभांशु कोरोना संदेह के चलते दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं. पहलवान लाभांशु शर्मा ने बताया कि लगातार दस दिनों से बुखार एवं खांसी से पीड़ित होने के कारण दवाइयां ले रहा था. कल शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनको दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया, जहां पर चिकित्सीय दल ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया.
वहीं शुरुआती जांच में लाभांशु में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं. जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल रेफर किया गया, जहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर एक सप्ताह की निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़े: कोरोना पॉजिटिव कनिका के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानकारी छिपाने का आरोप
युवा पहलवान लाभांशु ने सभी देशवासियों से इस महामारी के प्रति जागरुक रहने और अपनी सुरक्षा स्वयं करने के साथ संयम बरतने की अपील की है.