देहरादून: शांति टेनिस अकादमी में आज अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आगाज होगा. उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन व शांति टेनिस अकादमी की ओर से इंडियन ट्री उत्तराखंड ओपन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ डीजीपी अशोक कुमार और उनकी पत्नी करेंगी. प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें अमेरिका सहित फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं.
एसोसिएशन और अकादमी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस टेनिस प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इसके साथ ही इसमें विदेशी खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे. उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी व शांति टेनिस अकादमी के हेड कोच वरुण वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में देहरादून के शांति टेनिस अकादमी में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए 250 खिलाड़ियों के आवेदन आए थे, लेकिन इसमें सीमित संख्या के आधार पर 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में स्नेह राणा का शानदार प्रदर्शन जारी, झटके तीन विकेट
जिसमे 32-32 खिलाड़ी क्वालीफाइंग और मेन ड्रा राउंड में रहेंगे. इसमें बॉयज और गर्ल्स दोनों केटेगरी रखी गई है. वरुण वालिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड शुरू हो चुके हैं और 14 मार्च से मेन ड्रा का राउंड शुरू होगा. यह प्रतियोगिता 14 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी. यह टूर्नामेंट भारत मे उभरते टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका है.