ETV Bharat / state

मसूरी में अभी तक वैक्सीनेशन को लेकर नहीं मिले निर्देश, विभाग ने तैयारियां की पूरी

author img

By

Published : May 9, 2021, 8:51 PM IST

मसूरी में लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए चार जोन में बांटा गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो.

instructions-not-yet-received-regarding-vaccination-in-mussoorie
मसूरी में अभी तक वैक्सीनेशन को लेकर अभी तक नहीं मिले निर्देश

मसूरी: करोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना कि वैक्सीन लगाई जानी है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों और मुख्यालयों में बड़े स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. मसूरी में भी 18 से 44 साल की उम्र तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इसे लेकर एसडीएम मसूरी अभिनव शाह ने उपचार सेंटर के साथ वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.

Mussoorie
बांटे गये ऑक्सीमीटर.

अभी नहीं मिले वैक्सीनेशन के निर्देश

उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतने के भी निर्देश दिए. एसडीएम अभिनव शाह ने कोविड अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. मसूरी में कोविड इंचार्ज डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारियां हैं. लेकिन, अभी तक उनको सरकार या उच्च अधिकारियों के 10 मई से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाये जाने को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. जैसे ही उनको निर्देश प्राप्त होते हैं वह मसूरी में वैक्सीन लगाये जाने का कार्य शुरू कर देंगे.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

वैक्सीनेशन के लिए चार जोन में बांटा गया मसूरी

उन्होंने कहा कि मसूरी में लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए चार जोन में बांटा गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कोविड केयर सेंटर में 22 ऑक्सीजन बेड, तीन वेंटिलेटर और 2 आईसीयू बेड वर्तमान में स्थापित हैं.

पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज के सहयोग से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रोटी एवं सु़द्वोवाला जिला पंचायत क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों एवं 5 क्षेत्र पंचायतों में ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर वितरित किए गए. जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों को 10-10 ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर एवं प्रत्येक बीडीसी को 5-5 ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर के साथ जूस एवं ग्लूकोज के पैकेट बांटे गये. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे

मसूरी: करोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना कि वैक्सीन लगाई जानी है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों और मुख्यालयों में बड़े स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. मसूरी में भी 18 से 44 साल की उम्र तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इसे लेकर एसडीएम मसूरी अभिनव शाह ने उपचार सेंटर के साथ वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.

Mussoorie
बांटे गये ऑक्सीमीटर.

अभी नहीं मिले वैक्सीनेशन के निर्देश

उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतने के भी निर्देश दिए. एसडीएम अभिनव शाह ने कोविड अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. मसूरी में कोविड इंचार्ज डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारियां हैं. लेकिन, अभी तक उनको सरकार या उच्च अधिकारियों के 10 मई से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाये जाने को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. जैसे ही उनको निर्देश प्राप्त होते हैं वह मसूरी में वैक्सीन लगाये जाने का कार्य शुरू कर देंगे.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

वैक्सीनेशन के लिए चार जोन में बांटा गया मसूरी

उन्होंने कहा कि मसूरी में लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए चार जोन में बांटा गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कोविड केयर सेंटर में 22 ऑक्सीजन बेड, तीन वेंटिलेटर और 2 आईसीयू बेड वर्तमान में स्थापित हैं.

पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज के सहयोग से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रोटी एवं सु़द्वोवाला जिला पंचायत क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों एवं 5 क्षेत्र पंचायतों में ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर वितरित किए गए. जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों को 10-10 ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर एवं प्रत्येक बीडीसी को 5-5 ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर के साथ जूस एवं ग्लूकोज के पैकेट बांटे गये. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.