मसूरीः कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब मसूरी से जुड़े लोगों ने जौनपुर विकासखंड की दो लड़कियों की शादी का सामान उपलब्ध कराया. क्लब की अध्यक्ष जैजैवंती कर्णवाल ने बताया कि हमारा ये सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. जिसके तहत गरीब लड़कियों की शादी का सामान उपलब्ध कराया जाता है.
पढ़ेंः तपोवन में 24 घंटे चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF को अंदर दिखी गाड़ियां
उन्होंने कहा कि वर्ष भर में जितने भी आवेदन आते हैं, सभी की शादी का सामान उपलब्ध कराया जाता है. किसी को निराश नहीं किया जाता. लेकिन क्लब इससे पूर्व उनके परिवार की पूरी जानकारी लेता है, ताकि सही जरूरतमंद को लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही क्लब मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में लगातार सेवा कार्य करता रहता है. जिसमें गरीब बच्चों की शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण सहित जरूरतमंदों की सेवा का कार्य करता है. इस मौके पर दोनों युवतियों एवं उनके परिजनों ने इनर व्हील क्लब मसूरी को धन्यवाद दिया.