ETV Bharat / state

उत्तराखंड: औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए  27-28 सितंबर को जुटेंगे निवेशक

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:46 PM IST

हरिद्वार में इंडस्ट्रियल समिट का आगाज 27 और 28 सितंबर को होने वाला है. इसके चलते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस समिट से जुड़ी जानकारियां साझा की. साथ ही प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की बात कही.

प्रेस कांफ्रेंस करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को होने वाली इंडस्ट्रियल समिट के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि समिट पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप करने के लिए किया जा रहा है. इस समिट में भी देशभर से निवेशक प्रदेश में आएंगे, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

प्रेस कांफ्रेंस करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

सीएम ने कहा कि 11 माह में प्रदेश में अब तक 17246 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इस समिट के जरिए निवेशकों की समस्याओं का समाधान होगा. प्रदेश सरकार ने अभी तक जो भी एमओयू साइन किए हैं, इस दौरान उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:प्याज के बढ़े दामों ने बिगाड़ा जायका, मंडियों में दाम 60 रुपये किलो के पार

कार्यक्रम हरिद्वार के बीएचईएल में होगा, वहीं, प्रदर्शनी सिडकुल में आयोजित की जाएगी. प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल होंगे. समिट में कुछ नए निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर भी साइन होने की उम्मीद हैं. यह कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार और सीआईआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं.

सीएम ने बताया कि उद्योगिक शिखर सम्मेलन-2019 सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस समिट में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में कई राज्यों के एक्सिबिशन लगाए जाएंगे. सीएम रावत ने बताया कि पिछले समिट से प्रदेश के 47 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: तीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

कार्यक्रम का सिड्यूल

  • उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट 2019- 9:30 बजे होगा रजिस्ट्रेशन.
  • 27 सितंबर 2019 को 10:00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समिट का करेंगे उद्घाटन.
  • 11:45 पर समिट का रिबन काटकर होगा विधिवत उद्घाटन.
  • 12:00 बजे से 5:30 बजे तक तीन चरणों में कॉन्फ्रेंस होगी फ्यूचर ऑफ मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में.
  • शनिवार 28 सितंबर 2019 को 10:00 बजे रजिस्ट्रेशन फॉर वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और 10:30 से 12:00 बजे तक एमएसएमई.
  • 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एमएसएमई के अलावा पटियाला बीएचईएल और पिटकुल के अधिकारी देंगे सम्बोधन.
  • 10:00 बजे से एग्जीबिशन ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सर्विस.
  • लोकल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन करने के लिए पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड में कारोबार को बढ़ाने के लिए औद्योगिक समिट 2019 से मिलेगा लाभ.

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को होने वाली इंडस्ट्रियल समिट के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि समिट पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप करने के लिए किया जा रहा है. इस समिट में भी देशभर से निवेशक प्रदेश में आएंगे, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

प्रेस कांफ्रेंस करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

सीएम ने कहा कि 11 माह में प्रदेश में अब तक 17246 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इस समिट के जरिए निवेशकों की समस्याओं का समाधान होगा. प्रदेश सरकार ने अभी तक जो भी एमओयू साइन किए हैं, इस दौरान उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:प्याज के बढ़े दामों ने बिगाड़ा जायका, मंडियों में दाम 60 रुपये किलो के पार

कार्यक्रम हरिद्वार के बीएचईएल में होगा, वहीं, प्रदर्शनी सिडकुल में आयोजित की जाएगी. प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल होंगे. समिट में कुछ नए निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर भी साइन होने की उम्मीद हैं. यह कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार और सीआईआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं.

सीएम ने बताया कि उद्योगिक शिखर सम्मेलन-2019 सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस समिट में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में कई राज्यों के एक्सिबिशन लगाए जाएंगे. सीएम रावत ने बताया कि पिछले समिट से प्रदेश के 47 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: तीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

कार्यक्रम का सिड्यूल

  • उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट 2019- 9:30 बजे होगा रजिस्ट्रेशन.
  • 27 सितंबर 2019 को 10:00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समिट का करेंगे उद्घाटन.
  • 11:45 पर समिट का रिबन काटकर होगा विधिवत उद्घाटन.
  • 12:00 बजे से 5:30 बजे तक तीन चरणों में कॉन्फ्रेंस होगी फ्यूचर ऑफ मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में.
  • शनिवार 28 सितंबर 2019 को 10:00 बजे रजिस्ट्रेशन फॉर वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और 10:30 से 12:00 बजे तक एमएसएमई.
  • 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एमएसएमई के अलावा पटियाला बीएचईएल और पिटकुल के अधिकारी देंगे सम्बोधन.
  • 10:00 बजे से एग्जीबिशन ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सर्विस.
  • लोकल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन करने के लिए पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड में कारोबार को बढ़ाने के लिए औद्योगिक समिट 2019 से मिलेगा लाभ.
Intro:Body:

उत्तराखंड: औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए  27-28 को जुटेंगे निवेशक 





देहरादूनः  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को होने वाली इंडस्ट्रियल समिट के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि समिट पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप करने के लिए किया जा रहा है. इस समिट में भी देशभर से निवेशक प्रदेश में आएंगे, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. 

सीएम ने कहा कि 11 माह में प्रदेश में अब तक 17246 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इस समिट के जरिए निवेशकों की समस्याओं का समाधान होगा. प्रदेश सरकार ने अभी तक जो भी एमओयू साइन किए हैं, इस दौरान उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएगा.  

कार्यक्रम हरिद्वार के बीएचईएल में होगा, वहीं, प्रदर्शनी सिडकुल में आयोजित की जाएगी. प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल होंगे। समिट में कुछ नए निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर भी साइन होने की उम्मीद हैं. यह कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार और सीआईआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं.

सीएम ने बताया कि उद्योगिक शिखर सम्मेलन-2019 सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.  इस सम्मिट में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में कई राज्यों के एक्सिबिशन लगाए जाएंगे. सीएम रावत ने बताया कि पिछले समिट से प्रदेश के 47 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा. 

कार्यक्रम का सिड्यूल

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल सम्मिट 2019- 9:30 बजे होगा रजिस्ट्रेशन.

27 सितंबर 2019 को 10:00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समिट का करेंगे उद्घाटन.

11:45 पर समिट का रिबन काटकर होगा विधिवत उद्घाटन.

12:00 बजे से 5:30 बजे तक तीन चरणों में कॉन्फ्रेंस होगी फ्यूचर ऑफ मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में.

शनिवार 28 सितंबर 2019 को 10:00 बजे रजिस्ट्रेशन फॉर वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और 10:30 से 12:00 बजे तक एमएसएमई.

12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एमएसएमई के अलावा पटियाला बीएचईएल और पिटकुल के अधिकारी देंगे सम्बोधन.

10:00 बजे से एग्जीबिशन ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सर्विस.

लोकल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन करने के लिए पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड में कारोबार को बढ़ाने के लिए औद्योगिक सम्मिट 2019 से मिलेगा लाभ. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 24, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.