देहरादून: सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के जीरो टॉलरेंस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की ओर से खरीदी गईं 150 नई बसों में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. इंदिरा हृदयेश ने कुछ वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए कहा कि 150 में से 3 नई बसें सड़क पर उतारी गई हैं. उनका गियर बॉक्स टूटा हुआ है.
उनका कहना है कि नई बसों की हालत बिल्कुल कंडम है. इसपर उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच होनी चाहिए. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि 24 लाख प्रति बस को कीमत से खरीदी गई इन बसों को प्रतिष्ठित टाटा कंपनी से खरीदा गया है. उसके बावजूद भी उनकी यह हालत है. इंदिरा हृदयेश ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: श्राइन बोर्ड बनने के बाद चारधाम यात्रा होगी और आसान, होंगे कई फायदे
इसी विषय पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपनी बात कही और सरकार के जीरो टॉलरेंस पर सवाल खड़ा किया. साथ ही सरकार पर इस तरह के घोटालों को बढ़ावा देते हुए लोकयुक्त गठन न होने पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसी तरह से गोविंद सिंह कुंजवाल और नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा सहित विपक्ष के सभी विधायकों ने लामबंद होकर इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की.