देहरादून: नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने सरकार से उपनल कर्मियों को न हटाए जाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपनल कर्मियों की हटाया गया तो कांग्रेस पार्टी को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.
इंदिरा हृदयेश ने सरकार से मांग की है कि अब तक उपनल के जो भी कर्मचारी सेवाओं से निकाले गए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी में वापस लिया जाए. इसके साथ ही सरकार की ओर से यह निर्देश जारी किए जाएं कि कार्यरत कर्मचारियों को भविष्य में किसी भी सूरत में बाहर नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार नई नौकरियां देने की बातें समाचार पत्रों में प्रकाशित कर जनता को भ्रमित कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर पहले से ही कार्यरत कर्मचारियों को लगातार निकाला जा रहा है.
पढ़ें: देहरादून नेशनल हाईवे पर बाइक में आग लगने से मची अफरा-तफरी
नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि, कोरोना काल में जिन कर्मचारियों को नौकरियों से निकाला गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवाओं में वापस लिया जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हटाए गए कर्मियों को वापस सेवाओं में नहीं लिया गया तो कांग्रेस को कर्मचारियों के हितों के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.