ETV Bharat / state

उत्तराखंड के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, देश की सबसे चौड़ी टनल बनकर तैयार - निगम के अवर अभियंता ओपी राम

सबसे लंबे फ्लाईओवर के बाद उत्तराखंड को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है. रायवाला में देश की सबसे चौड़ी टनल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

India's widest tunnel built in Raiwala
India's widest tunnel built in Raiwala
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 1:12 PM IST

ऋषिकेशः उत्तराखंड का सबसे लंबा ढाई किलोमीटर का फ्लाईओवर रायवाला क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुका है. इसी कड़ी में रायवाला में देश की सबसे चौड़ी टनल के रूप में अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है.

दरअसल, राज्य में उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम फोरलेन निर्माण में जुटा है. इस निर्माण में हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे स्थित रायवाला का नाम सबसे लंबे फ्लाईओवर के तौर पर उत्तराखंड में पहले स्थान पर दर्ज हो चुका है. निगम ने सिर्फ रायवाला में सबसे लंबा फ्लाईओवर ही नहीं बनाया है, बल्कि अब देश की सबसे चौड़ी टनल(रेलवे अंडरपास) का निर्माण भी लगभग पूरा कर लिया है.

उत्तराखंड के नाम एक और बड़ी उपलब्धि.

यह टनल रायवाला के वैदिकनगर क्षेत्र में बनी है. टनल की कुल चौड़ाई साढ़े 10 मीटर है. जबकि लंबाई 30 मीटर है. रेलवे से अभी ब्लॉक नहीं मिलने की वजह से फिलहाल टनल का काम लटका हुआ है. हालांकि, रेलवे के एडीआरएम निर्भय सिंह ने शनिवार को वैदिकनगर में निरीक्षण कर 3 दिन का ब्लॉक जल्दी निगम को दिए जाने का भरोसा दिया है. निगम के अधिकारियों का दावा है कि ब्लॉक मिलते ही टनल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर

वहीं, निगम के अवर अभियंता ओपी राम ने बताया कि रायवाला क्षेत्र में हरिपुरकला से लेकर लालतप्पड़ तक तकरीबन 400 करोड़ रुपए फोरलेन निर्माण कार्य पर खर्च किए जा रहे हैं. दावा किया कि बहुत जल्द तमाम फ्लाईओवर और सड़क संबंधी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

रायवाला से पहले देश की सबसे चौड़ी टनल जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल रेल सुरंग में थी. उस सुरंग की चौड़ाई 8.40 मीटर है जबकि 7.39 मीटर ऊंचाई है. इसमें रेल पटरी के साथ-साथ एक 3 मीटर चौड़ी सड़क भी है जिसपर आवश्यकता पड़ने पर रेल पटरी की देखभाल के लिए एवं सुरंग के भीतर आपातकालीन सहायता पहुंचाने के लिए वाहन चलाया जा सकता है. अब रायवाला में ये टनल बनने के बाद देहरादून के साथ-साथ चारधाम जाने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा.

ऋषिकेशः उत्तराखंड का सबसे लंबा ढाई किलोमीटर का फ्लाईओवर रायवाला क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुका है. इसी कड़ी में रायवाला में देश की सबसे चौड़ी टनल के रूप में अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है.

दरअसल, राज्य में उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम फोरलेन निर्माण में जुटा है. इस निर्माण में हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे स्थित रायवाला का नाम सबसे लंबे फ्लाईओवर के तौर पर उत्तराखंड में पहले स्थान पर दर्ज हो चुका है. निगम ने सिर्फ रायवाला में सबसे लंबा फ्लाईओवर ही नहीं बनाया है, बल्कि अब देश की सबसे चौड़ी टनल(रेलवे अंडरपास) का निर्माण भी लगभग पूरा कर लिया है.

उत्तराखंड के नाम एक और बड़ी उपलब्धि.

यह टनल रायवाला के वैदिकनगर क्षेत्र में बनी है. टनल की कुल चौड़ाई साढ़े 10 मीटर है. जबकि लंबाई 30 मीटर है. रेलवे से अभी ब्लॉक नहीं मिलने की वजह से फिलहाल टनल का काम लटका हुआ है. हालांकि, रेलवे के एडीआरएम निर्भय सिंह ने शनिवार को वैदिकनगर में निरीक्षण कर 3 दिन का ब्लॉक जल्दी निगम को दिए जाने का भरोसा दिया है. निगम के अधिकारियों का दावा है कि ब्लॉक मिलते ही टनल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर

वहीं, निगम के अवर अभियंता ओपी राम ने बताया कि रायवाला क्षेत्र में हरिपुरकला से लेकर लालतप्पड़ तक तकरीबन 400 करोड़ रुपए फोरलेन निर्माण कार्य पर खर्च किए जा रहे हैं. दावा किया कि बहुत जल्द तमाम फ्लाईओवर और सड़क संबंधी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

रायवाला से पहले देश की सबसे चौड़ी टनल जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल रेल सुरंग में थी. उस सुरंग की चौड़ाई 8.40 मीटर है जबकि 7.39 मीटर ऊंचाई है. इसमें रेल पटरी के साथ-साथ एक 3 मीटर चौड़ी सड़क भी है जिसपर आवश्यकता पड़ने पर रेल पटरी की देखभाल के लिए एवं सुरंग के भीतर आपातकालीन सहायता पहुंचाने के लिए वाहन चलाया जा सकता है. अब रायवाला में ये टनल बनने के बाद देहरादून के साथ-साथ चारधाम जाने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा.

Last Updated : Jan 25, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.