ETV Bharat / state

IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग - कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 2:43 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 3:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखा है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान एसोसिएशन ने कांवड़ यात्रा शुरू होने पर कोरोना की तीसरी लहर के जल्द प्रदेश में आने की भी आशंका व्यक्त की है.

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरफ से कांवड़ यात्रा शुरू करने को लेकर आ रहे दबाव के कारण धामी सरकार असमंजस में है. कई दिनों के विचार मंथन के बाद भी अभी तक कांवड़ यात्रा पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नेतृत्व से भी इसके मद्देनजर बात की है. हालांकि इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री से कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है.

पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

एसोसिएशन ने साफ किया है कि दूसरी लहर भी आम लोगों की लापरवाही के कारण आई थी और इसमें कई लोगों की जान गई थी. ऐसे में कांवड़ यात्रा होती है तो इससे तीसरी लहर का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा. लिहाजा राज्य सरकार राष्ट्र हित और प्रदेश हित में कांवड़ यात्रा को लेकर निर्णय ले और यात्रा को रद्द करे.

उत्तराखंड में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,179 मामले सामने आए हैं. इसमें 3,26,763 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 7,339* मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.77% है. प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.

देहरादून: उत्तराखंड में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखा है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान एसोसिएशन ने कांवड़ यात्रा शुरू होने पर कोरोना की तीसरी लहर के जल्द प्रदेश में आने की भी आशंका व्यक्त की है.

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरफ से कांवड़ यात्रा शुरू करने को लेकर आ रहे दबाव के कारण धामी सरकार असमंजस में है. कई दिनों के विचार मंथन के बाद भी अभी तक कांवड़ यात्रा पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नेतृत्व से भी इसके मद्देनजर बात की है. हालांकि इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री से कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग की है.

पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

एसोसिएशन ने साफ किया है कि दूसरी लहर भी आम लोगों की लापरवाही के कारण आई थी और इसमें कई लोगों की जान गई थी. ऐसे में कांवड़ यात्रा होती है तो इससे तीसरी लहर का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा. लिहाजा राज्य सरकार राष्ट्र हित और प्रदेश हित में कांवड़ यात्रा को लेकर निर्णय ले और यात्रा को रद्द करे.

उत्तराखंड में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,179 मामले सामने आए हैं. इसमें 3,26,763 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 7,339* मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.77% है. प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.