ETV Bharat / state

मोहाली टेस्ट और वर्ल्ड कप में भारत की धमाकेदार जीत से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह, मिठाई बांटकर मनाई खुशी

मोहाली टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम और महिला विश्व कप के पहले ही मैच में भारत की शानदार जीत से देहरादून क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. युवा क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है.

Dehradun Cricket Lover
देहरादून क्रिकेट प्रेमी
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 7:42 PM IST

देहरादूनः मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में भारत ने श्रीलंका को एक पारी व 222 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 222 रन से हरा दिया. वहीं, भारतीय टीम ने रविवार बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन से जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों के इस प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर है. लेकिन उत्तराखंड में इसको लेकर युवाओं में उत्साह कुछ ज्यादा ही है. ऐसे में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब और युवाओं ने आज इस जीत पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है.

भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान महिला टीम के साथ हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 245 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 43 ऑवर में ही 137 रन पर ऑल आउट हो गया. स्नेहा राणा ने इसमें पूजा के साथ मिलकर 53 रन की नाबाद पारी खेली. इतना ही नहीं, इस मैच में 2 विकेट भी झटके.

भारत की धमाकेदार जीत से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
ये भी पढ़ेःIndia v/s Sri Lanka Test: जडेजा-अश्विन ने तीन दिन में ही एक पारी व 222 रनों से दिलाई जीत

वैसे आपको बता दें कि भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत थी. हालांकि, वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन फिर भी स्नेहा राणा ने मैच को थामे रखा और नाबाद 53 रन बनाए. देहरादून में स्नेहा राणा और भारत के इस बेहतर प्रदर्शन के बाद युवाओं में बेहद ज्यादा खुशी का माहौल है. यही नहीं स्नेहा राणा जिस क्लब से खेल कर गई है. उस क्लब से जुड़े युवाओं ने भी भारतीय टीम और स्नेहा राणा को बधाई दी है.

देहरादूनः मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में भारत ने श्रीलंका को एक पारी व 222 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 222 रन से हरा दिया. वहीं, भारतीय टीम ने रविवार बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन से जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों के इस प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर है. लेकिन उत्तराखंड में इसको लेकर युवाओं में उत्साह कुछ ज्यादा ही है. ऐसे में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब और युवाओं ने आज इस जीत पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है.

भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान महिला टीम के साथ हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 245 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 43 ऑवर में ही 137 रन पर ऑल आउट हो गया. स्नेहा राणा ने इसमें पूजा के साथ मिलकर 53 रन की नाबाद पारी खेली. इतना ही नहीं, इस मैच में 2 विकेट भी झटके.

भारत की धमाकेदार जीत से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
ये भी पढ़ेःIndia v/s Sri Lanka Test: जडेजा-अश्विन ने तीन दिन में ही एक पारी व 222 रनों से दिलाई जीत

वैसे आपको बता दें कि भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत थी. हालांकि, वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन फिर भी स्नेहा राणा ने मैच को थामे रखा और नाबाद 53 रन बनाए. देहरादून में स्नेहा राणा और भारत के इस बेहतर प्रदर्शन के बाद युवाओं में बेहद ज्यादा खुशी का माहौल है. यही नहीं स्नेहा राणा जिस क्लब से खेल कर गई है. उस क्लब से जुड़े युवाओं ने भी भारतीय टीम और स्नेहा राणा को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.