देहरादून: विजयदशमी के पर्व पर मंगलवार को भारत ने दुनिया के सबसे मारक लड़ाकू विमान को औपचारिक तौर पर हासिल कर लिया है. बता दें कि मंगलवार को फ्रांस ने भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान सौंप दिया है.
भारत को मारक लड़ाकू विमान मिलने पर न सिर्फ देश भर में खुशी है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राफेल मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा बहादुर राखी का नाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के सभी देवी-देवताओं के हाथ में कोई न कोई शस्त्र है. देश को भविष्य में राफेल जैसे विमानों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह बहुत बड़ा निर्णय है जिससे देश को राफेल मिल रहा है.