ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में लौटी रौनक, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन - देहरादून न्यूज

अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अनलॉक मे मिली छूट के बाद एक बार फिर से कारोबारियों को अच्छी आमद की उम्मीद जगी है.

dehradun
चारधाम यात्रा में फिर से लौट रही रौनक
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:37 AM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में जहां एक ओर जिंदगी की रफ्तार थम सी गई थी. वहीं, अब अनलॉक के बाद से धीरे- धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. अगर बात करें चारधाम की तो अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही दिनों-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है.

राज्य में कोविड महामारी के कारण सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी, वहीं स्थानीय लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी थी. वहीं अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- हेली सेवा शुरू होने से केदारनाथ धाम में बढ़ी यात्रियों की भीड़

अगर बात करें सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की तो यहां भी कोरोना का खासा असर देखने को मिला. इस बार यहां हर साल की तरह यात्रियों की भीड़ देखने को नहीं मिल पाई. कोरोना के डर से इस साल महज 8290 लोगों ने मत्था टेका. बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं.

dehradun
चारधाम यात्रा में लौटी रौनक.

पढ़ें- यमुनोत्री यात्रा को लेकर प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा रहा जानकारी, 'सफर' कर रहे यात्री

व्यवसायियों पर पड़ा असर

कोविड-19 के चलते जहां एक ओर लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए. वहीं लॉकडाउन के कारण यात्रा पर लगाए गए रोक के कराण व्यवसायियों का सारा कारोबार चौपट हो गया. यात्रियों के धाम में नहीं पहुंचने से कारोबार ठप हो गया, जिससे व्यापारी बेहद मायूस दिखे. लेकिन अब अनलॉक में मिली छूट के बाद एक बार फिर से कारोबारियों को अच्छी आमद की उम्मीद जगी है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: बाबा केदार के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, 890 यात्री पहुंचे केदारनाथ धाम

अनलॉक-5 में मिली छूट

कोरोना वायरस के कराण लगाए गए लॉकडाउन में सभी अपने घरों में लॉक हो गए थे. किसी को कही जाने की अनुमति नहीं थी. इसी क्रम में चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन जैसे-जैसे देश अनलॉक की तरफ बढ़ा धीरे- धीरे चारधाम यात्रा में भी छूट मिलने लगी. सबसे पहले अनलॉक में स्थानीय लोगों को सीमित संख्या के साथ छूट दी गई. लेकिन अब अनलॉक-5 के तहत बाहरी लोगों को भी दर्शन की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद से यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.

कुल मिलाकर जहां एक ओर लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया था. तो वहीं अब अनलॉक के बाद से लोगों की जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगी है. जिससे व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

देहरादून: कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में जहां एक ओर जिंदगी की रफ्तार थम सी गई थी. वहीं, अब अनलॉक के बाद से धीरे- धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. अगर बात करें चारधाम की तो अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही दिनों-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है.

राज्य में कोविड महामारी के कारण सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी, वहीं स्थानीय लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी थी. वहीं अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- हेली सेवा शुरू होने से केदारनाथ धाम में बढ़ी यात्रियों की भीड़

अगर बात करें सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की तो यहां भी कोरोना का खासा असर देखने को मिला. इस बार यहां हर साल की तरह यात्रियों की भीड़ देखने को नहीं मिल पाई. कोरोना के डर से इस साल महज 8290 लोगों ने मत्था टेका. बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं.

dehradun
चारधाम यात्रा में लौटी रौनक.

पढ़ें- यमुनोत्री यात्रा को लेकर प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा रहा जानकारी, 'सफर' कर रहे यात्री

व्यवसायियों पर पड़ा असर

कोविड-19 के चलते जहां एक ओर लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए. वहीं लॉकडाउन के कारण यात्रा पर लगाए गए रोक के कराण व्यवसायियों का सारा कारोबार चौपट हो गया. यात्रियों के धाम में नहीं पहुंचने से कारोबार ठप हो गया, जिससे व्यापारी बेहद मायूस दिखे. लेकिन अब अनलॉक में मिली छूट के बाद एक बार फिर से कारोबारियों को अच्छी आमद की उम्मीद जगी है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: बाबा केदार के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, 890 यात्री पहुंचे केदारनाथ धाम

अनलॉक-5 में मिली छूट

कोरोना वायरस के कराण लगाए गए लॉकडाउन में सभी अपने घरों में लॉक हो गए थे. किसी को कही जाने की अनुमति नहीं थी. इसी क्रम में चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन जैसे-जैसे देश अनलॉक की तरफ बढ़ा धीरे- धीरे चारधाम यात्रा में भी छूट मिलने लगी. सबसे पहले अनलॉक में स्थानीय लोगों को सीमित संख्या के साथ छूट दी गई. लेकिन अब अनलॉक-5 के तहत बाहरी लोगों को भी दर्शन की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद से यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.

कुल मिलाकर जहां एक ओर लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया था. तो वहीं अब अनलॉक के बाद से लोगों की जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगी है. जिससे व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.