मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, देश-विदेश से मसूरी घूमने आये पर्यटक बारिश का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी में हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कों में जलभराव हो गया है.
मसूरी के ज्यादातर प्राकृतिक और पालिका द्वारा बनाए गए नाले बंद पड़े हैं. जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है. बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में भी घुसने लगा है. जिससे उन्हे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं, डंडी-कंडी के सहारे जीवन
बता दें इन दिनों निचले इलाकों में उमस के साथ गर्मी पड़ रही है. इस वजह से लोग यहां पहुंच रहे हें. कोविड-19 के कारण यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है. वहीं, यहां का मौसम जहां पर्यटकों के लिए सुहावना बना हुआ तो स्थानीय लोगों के लिए ये मौसम और बरसात किसी आफत से कम साबित नहीं हो रही है.