ऋषिकेश: तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव-2021 की शुरुआत हो गई है. महोत्सव का शुभारंभ यमकेश्वर की बीजेपी विधायक ऋतु खंडूरी ने किया. क्याक महोत्सव-2021 में देश के कई राज्यों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. महोत्सव में कुल 73 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 5 महिलाएं हैं.
इस दौरान विधायक खंडूरी ने कहा कि गंगा में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. खेल जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है. पहले एक कहावत थी कि 'पढ़ोगे-लिखोगे, तो बनोगे नवाब और खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब'. लेकिन अब ये कहावत पूरी तरह बदल गई है. अब पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे-कूदोगे तो भी बनोगे नवाब.
पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा
महोत्सव के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि नेपाल से एक और देश भर से कुल 72 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस बार नए क्याकर्स को भी उभारने के लिए कैटेगरी रखी गई है. महिला और पुरुष कैटेगरी पहले से ही है. इन तीनों श्रेणियों से ही विजेता होंगे.
पहले दिन की प्रतियोगिता में पुरुष विजेताओं के नाम
- प्रथम स्थान पर संजय सिंह राणा.
- दूसरे स्थान पर कुलदीप सिंह.
- तीसरे स्थान पर ऋषि राणा.
महिला विजेताओं का नाम
- प्रथम स्थान पर नैना अधिकारी
- दूसरे स्थान पर निधि भारद्वाज
- तीसरे स्थान पर प्रियंका राणा
राज्यवार खिलाड़ियों की संख्या
- कुंगा लद्दाख-1
- सुमन तमांग नेपाल-1
- निधि भाद्वाज दिल्ली-1
- रिषभ ठक्कर मुंबई-1
- उत्तराखण्ड-61