विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र लाल चौकी के अंतर्गत मटक माजरी के पास मंगलवार को दोपहर के समय एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई. सूचना पर जल पुलिस, कोतवाली पुलिस एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन रेस्क्यू टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार यह कार देहरादून से कुल्हाल की ओर जा रही थी. कार अचानक अनियंत्रित होकर मटक माजरी के पास शक्ति नहर में जा समाई. वहीं घूमने आए पर्यटक, विजय उपाध्याय का कहना है कि मंगलवार से ही एसडीआरएफ पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई.
यह भी पढ़ें-विकासनगर: मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा, लोगों का लगा तांता
वहीं, कुल्हाल चौकी प्रभारी रमेश चंद बलूनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक कार का कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही यह कह सकते हैं कि उसमें कितने लोग सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है.