ऋषिकेश: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेसियों की जेब कटने का मामला सामने आया है, जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचे दर्जनभर कांग्रेसियों की जेब कट गई. जब कांग्रेसियों को जेब कटने का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस से अभीतक किसी ने शिकायत नहीं की है.
कांग्रेस पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत करने पहुंचे थे. तभी कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच जेबकतरों ने उनकी जेब काट ली. उन्होंने बताया कि जेबकतरों ने उनकी जेब से करीब 20 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं, शर्मा ने यह भी बताया कि सिर्फ उन्हीं की जेब नहीं कटी है. बल्कि दर्जनभर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भी जेब कटी है.
ये भी पढ़ें: गणेश गोदियाल ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, चुनाव से पहले चुनौतियां भरमार
फिलहाल अभी तक किसी ने भी इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. वहीं, डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन इस तरह की घटना की शिकायत किसी भी कार्यकर्ता ने पुलिस से नहीं की. अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिलती है तो मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.