ETV Bharat / state

अक्टूबर में मसूरी आएंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी, टनल निर्माण कार्य का करेंगे श्रीगणेश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आमंत्रण पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्टूबर में मसूरी में बनने वाली टनल का उद्घाटन करने के लिए आएंगे.

ganesh-joshi
गणेश जोशी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात.
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 11:59 AM IST

देहरादून: आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. साथ ही उन्होंने मसूरी में 700 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 2.74 किलोमीटर लम्बी टनल को हरी झंडी देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने टनल के निर्माण कार्य के उद्घाटन के लिए केन्द्रीय मंत्री को न्यौता दिया.

मसूरी टनल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए गणेश जोशी ने नितिन गडकरी को बताया कि मसूरी राजधानी देहरादून से मात्र 34 किलोमीटर दूर है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. जाम की वजह से पर्यटकों पर बड़ा ही नकारात्मक असर पड़ता है. मसूरी में टनल की मंजूरी के बाद काफी लाभ होगा. ये टनल मसूरी के साथ ही प्रदेश में पर्यटन, विकास संभावनाओं और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगी.

पढ़ें- उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रियों के लिए ये खुशखबरी

एमएसएमई प्रोजेक्टस को मिलेगा प्रोत्साहन

गणेश जोशी ने केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के सामने राज्य की लघु एवं मध्यम व नैनो उद्यामों से जुड़ी दिक्कतों पर भी सहयोग की मांगा. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही गणेश जोशी ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चम्बा, श्रीनगर, अल्मोड़ा, कालाढुंगी इत्यादि नगरों में स्थापित बन्द पड़े प्रशिक्षण केन्द्रों व उत्पादन इकाईयों के पुनरोद्धार के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की मांग की. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रस्ताव भेजने को कहा.

पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि, यादें की साझा

किमाड़ी मोटर मार्ग के लिए सीआरएफ से दिया जाएगा सहयोग

मसूरी के किमाड़ी क्षेत्र की सड़क के निर्माण हेतु कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आश्वस्त किया कि केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से इसके लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा.

देहरादून: आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. साथ ही उन्होंने मसूरी में 700 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 2.74 किलोमीटर लम्बी टनल को हरी झंडी देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने टनल के निर्माण कार्य के उद्घाटन के लिए केन्द्रीय मंत्री को न्यौता दिया.

मसूरी टनल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए गणेश जोशी ने नितिन गडकरी को बताया कि मसूरी राजधानी देहरादून से मात्र 34 किलोमीटर दूर है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. जाम की वजह से पर्यटकों पर बड़ा ही नकारात्मक असर पड़ता है. मसूरी में टनल की मंजूरी के बाद काफी लाभ होगा. ये टनल मसूरी के साथ ही प्रदेश में पर्यटन, विकास संभावनाओं और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगी.

पढ़ें- उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रियों के लिए ये खुशखबरी

एमएसएमई प्रोजेक्टस को मिलेगा प्रोत्साहन

गणेश जोशी ने केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के सामने राज्य की लघु एवं मध्यम व नैनो उद्यामों से जुड़ी दिक्कतों पर भी सहयोग की मांगा. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही गणेश जोशी ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चम्बा, श्रीनगर, अल्मोड़ा, कालाढुंगी इत्यादि नगरों में स्थापित बन्द पड़े प्रशिक्षण केन्द्रों व उत्पादन इकाईयों के पुनरोद्धार के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की मांग की. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रस्ताव भेजने को कहा.

पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि, यादें की साझा

किमाड़ी मोटर मार्ग के लिए सीआरएफ से दिया जाएगा सहयोग

मसूरी के किमाड़ी क्षेत्र की सड़क के निर्माण हेतु कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आश्वस्त किया कि केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से इसके लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा.

Last Updated : Jun 15, 2021, 11:59 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.