रुद्रप्रयाग: पहाड़ की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं. बात चाहे चाहे पढ़ाई में हो या खेल में, लड़कियां हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रही हैं. रुद्रप्रयाग जनपद में अगस्त्यमुनि की बेटी मोनिका नेगी ने खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता पाई है. मोनिका का चयन विद्यालयी खेलों की बैडमिंटन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. मोनिका राइका अगस्त्यमुनि में कक्षा 11वीं की छात्रा है.
अगस्त्यमुनि की मोनिका को बड़ी सफलता: मोनिका नेगी प्रारम्भ से ही खेलों में रुचि लेती रही है. उसने विभिन्न एथलेटिक्स खेलों में प्रतिभाग किया है. अगस्त्यमुनि में खेल विभाग द्वारा बैडमिंटन का इंडोर कोर्ट बनाने के बाद से उसने बैडमिंटन में प्रतिभाग करना प्रारम्भ किया. धीरे धीरे उसने इसमें महारत हासिल की. मोनिका विद्यालयी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लगी.
मोनिका का राष्ट्रीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन: पिछले वर्ष की राज्य सतरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में थोड़े अन्तर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आने से रह गई थी. परन्तु इस वर्ष उसने अपनी सफलता के दम पर विद्यालयी खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन की अंडर 17 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु पात्रता पाई. वह अभी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है.
राइका के छात्रों ने मोनिका को बैडमिंटन भेंट किया: मोनिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता, कोच नवीन बिष्ट एवं व्यायाम शिक्षक शिव सिंह नेगी को दिया है. उनका कहना है कि निरन्तर अभ्यास एवं कठोर अनुशासन से ही खेलों में सफलता हासिल की जा सकती है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में चयन होने पर राइका के प्रधानाचार्य संजय सजवाण एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें बैडमिंटन रैकेट भेंट कर भविष्य की शुभकामनायें दी हैं.
टिहरी में जिला स्तरीय खेलों का शुभारंभ: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने झंडारोहण कर जनपद स्तरीय खेलों के शुभारंभ की घोषणा की. कैबिनेट मंत्री ने 100 मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिला स्तरीय 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में अंकित कीर्तिनगर ने प्रथम, विवेक नरेंद्रनगर ने द्वितीय तथा राधे थौलधार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं 100 मीटर रेस में बालिका वर्ग में सोनिका प्रतापनगर ने प्रथम, रिया थौलधार ने द्वितीय तथा सलोनी कीर्तिनगर से तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद स्तरीय खेल 19 नवंबर से 27 नवम्बर, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: