मसूरी: रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा मसूरी के पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया गया. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और महिलाओं ने मसूरी के पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.
इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस, डॉक्टर, स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा फ्रंटलाइन में काम करके अपनी अहम भूमिका निभाई गई है. उनके द्वारा अपनी जान की परवाह न करके आम जनता की जान बचाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों से जब सभी लोग भाग रहे थे तब पुलिस, डॉक्टर, स्वच्छता कर्मी सेवा कर सब कि जान बचा रहे थे.
पढ़ें- CM ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
जसवीर कौर ने कहा कि पुलिस दिन रात लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम करती है, जो कि एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा की जा रही सेवा को लेकर सभी लोगों को सराहना और सम्मान करना चाहिए, उन्होंने कहा कि देश में बहन भाई के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है और आज उनके द्वारा पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई जिससे कि वह हमारी रक्षा लगातार करते रहे.