देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष (National General Secretary Organization BL Santosh) की अध्यक्षता में तीन दौर की बैठकें भाजपा मुख्यालय (Important meeting at BJP Headquarters) में संपन्न हो गई हैं. बैठक में लिए गए फैसलों और चर्चाओं की जानकारी बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मीडिया को दी, जिसमें उन्होंने बताया कि संगठन ने अपनी आगामी रणनीतियों को लेकर तमाम फैसले लिए हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव में भाजपा को 23 सीटों पर मिली हार (Discussion on defeat in 23 seats) को लेकर हारे हुए प्रत्याशियों से चर्चा की गई. बैठक के दौरान तमाम प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए भितरघात के आरोपों पर भी चर्चा हुई. इसी क्रम में तीसरे दौर की बैठक प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों के साथ की गई.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पहले दौर की बैठक में दृष्टि पत्र को लेकर चर्चा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि एक महीने के भीतर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए मई महीने में 15 दिन का बड़ा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके जरिए प्रदेश की जनता को एक महीने की उपलब्धि गिनाई जाएगी. साथ ही मदन कौशिक ने कहा कि मंडल स्तर के प्रशिक्षण के कार्य पूरे हो चुके हैं, लिहाजा अब जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने पर मदन कौशिक ने कहा कि आज शाम तक चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए अलग-अलग स्तर के टीमों की घोषणा कर दी जाएगी, ताकि बड़े मार्जिन से इस उपचुनाव को जीता जा सके. हालांकि, उप चुनाव के लिए सभी राजनीतिक योजना और संरचना तैयार हो चुकी है. आने वाले समय में और क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं, इस संबध में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने दिशा और निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी.