देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन हो इसके लिए प्रयास में जुटी हुई है. उधर राज्य सरकार की तरफ से संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी किए जाने समेत म्यूकोरमाईकोसिस इंफेक्शन पर भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के मद्देनजर दिए गए निर्देशों का राज्य सरकार पालन करने में जुटी हुई है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जुड़ा आदेश सचिव स्वास्थ्य पंकज कुमार पांडे की तरफ से जारी किया गया. इसमें सभी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना शामिल है.
पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन
उधर सचिव स्वास्थ्य की तरफ से वाइस चांसलर एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी को म्यूकोरमाईकोसिस इंफेक्शन के मद्देनजर मेडिकल प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी
बता दें कि देश भर में कई राज्यों में इंफेक्शन मरीजों में देखा जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी इसको लेकर पहले ही तैयारी करने का प्रयास कर रही है. उधर दूसरी तरफ राज्य में संभावित तीसरी लहर को लेकर भी तैयारी करने के लिए कहा गया है ताकि समय से पहले ही इसको लेकर राज्य तैयार रह सके.