ETV Bharat / state

देहरादून: IMA की पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट

आईएमए की पासिंग आउट परेड को लेकर आईएमए अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. साथ ही परेड के कार्यक्रम को ध्यान रखते हुए शहर के यातायात का डायवर्ट प्लान बना लिया गया है. कार्यक्रम के दौरान आईएमए की ओर यातायात के लिए जीरो जोन बनाया गया है.

पासिंग आउट परेड न्यूज Defense Minister Rajnath Singh News
आइएमए की पासिंग आउट परेड के लिए यातायात डाइवर्ट प्लान लागू
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:04 PM IST

देहरादून: आईएमए की पासिंग आउट परेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले हैं. जिसके लिए आईएमए तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीते 29 नवंबर से ही आईएमए में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. वहीं, 7 दिसंबर को आईएमए में पासिंग आउट परेड को ध्यान रखते हुए शहर के यातायात को डायवर्ट किया गया है. कार्यक्रम के दौरान आईएमए की ओर यातायात के लिए जीरो जोन बनाया गया है.

बता दें कि यातायात डायवर्ट प्लान के अनुसार बल्लूपुर से जाने वाले सभी वाहन रागनवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेम नगर के मुख्य मार्ग की ओर जाएंगें. वहीं, प्रेम नगर की ओर जाने वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन शिवालिक गेट की ओर डायवर्ट कर रगणवाला बैरियर की ओर भेजा जाएगा. जहां से वाहन रगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवारी की ओर जा सकेंगे. वहीं, विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जहां से वाहन धरना वाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर जा सकेंगे.

देहरादून से विकासनगर जाने वाले सभी वाहनों को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएस रोड से शिमला बाईपास की ओर से भेजा जाएगा. साथ ही देहरादून से विकास नगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकास नगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा. वहीं, सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़े: ट्रक से भिड़ंत के बाद पलटी रोडवेज बस, चारों ओर मची चीख-पुकार

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 7 दिसंबर को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है. परेड के दौरान आईएमए की ओर जीरो जोन रहेगा. साथ ही बताया कि सभी भारी वाहन सुबह 7 बजे से 1.30 बजे तक डायवर्ट किये जाएंगे.

देहरादून: आईएमए की पासिंग आउट परेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले हैं. जिसके लिए आईएमए तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीते 29 नवंबर से ही आईएमए में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. वहीं, 7 दिसंबर को आईएमए में पासिंग आउट परेड को ध्यान रखते हुए शहर के यातायात को डायवर्ट किया गया है. कार्यक्रम के दौरान आईएमए की ओर यातायात के लिए जीरो जोन बनाया गया है.

बता दें कि यातायात डायवर्ट प्लान के अनुसार बल्लूपुर से जाने वाले सभी वाहन रागनवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेम नगर के मुख्य मार्ग की ओर जाएंगें. वहीं, प्रेम नगर की ओर जाने वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन शिवालिक गेट की ओर डायवर्ट कर रगणवाला बैरियर की ओर भेजा जाएगा. जहां से वाहन रगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवारी की ओर जा सकेंगे. वहीं, विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जहां से वाहन धरना वाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर जा सकेंगे.

देहरादून से विकासनगर जाने वाले सभी वाहनों को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएस रोड से शिमला बाईपास की ओर से भेजा जाएगा. साथ ही देहरादून से विकास नगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकास नगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा. वहीं, सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़े: ट्रक से भिड़ंत के बाद पलटी रोडवेज बस, चारों ओर मची चीख-पुकार

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 7 दिसंबर को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है. परेड के दौरान आईएमए की ओर जीरो जोन रहेगा. साथ ही बताया कि सभी भारी वाहन सुबह 7 बजे से 1.30 बजे तक डायवर्ट किये जाएंगे.

Intro:शनिवार 7 दिसंबर को आइएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले है।वही परेड के मद्देनजर आंतरिक सुरक्षा जहां सेना के पास रहती है वहीं बाहरी सुरक्षा दून पुलिस के हाथों में रहती है।आईएमए में हर 6 महीने में होने वाली पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी है।29 नवंबर से आईएमए में कार्यक्रम शुरू हो चुके है।जिसके तहत 7 दिसंबर को आइएमए में पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान किया गया।वही परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा साथ ही आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।



Body:बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रागनवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेम नगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेंगे।
प्रेम नगर की ओर आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन शिवालिक गेट की ओर डायवर्ट कर रगणवाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा और यातायात रगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवारी की ओर जा सकेंगे।
विकासनगर की ओर आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। और यातायात धरना वाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर जा सकेंगे।
देहरादून से ओर से विकासनगर जाने वाले सभी यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएस रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर शिमला बाईपास की ओर से भेजा जाएगा।और यातायात शिमला बाईपास से विकास नगर की ओर जा सकेगा।

देहरादून से विकास नगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकास नगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।7 दिसंबर को सभी भारी वाहन 7 बजे से 1.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 7 दिसंबर को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान रूट डाइवर्ट की व्यवस्था की गई है और परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा साथ ही आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।ओर सभी भारी वाहन सुबह 7 बजे से 1.30 बजे तक डाइवर्ट किये जायेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.