ETV Bharat / state

'हिट एंड रन’ कानून में बदलाव का उत्तराखंड में दिखा असर, जाम हुए गाड़ियों के पहिये, सड़कों पर परेशान घूमते दिखे लोग

change hit and run law चालक परिचालक संघ की देशव्यापी हड़ताल के कारण का उत्तरखंड में भी असर देखने को मिला. देहरादून, हरिद्वार में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने के कारण परेशान होना पड़ा. हरिद्वार देहरादून में ऑटो, टैक्सी और यहां तक की प्राइवेट और सरकारी बसों के पहिए भी जाम रहे.

Etv Bharat
'हिट ऐंड रन’ कानून में बदलाव का उत्तराखंड में दिखा असर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 5:36 PM IST

'हिट ऐंड रन’ कानून में बदलाव का उत्तराखंड में दिखा असर

देहरादून/हरिद्वार: केंद्र सरकार ने हाल ही में हिट एंड रन कानून में संशोधन किया है. जिसमें दोषी ड्राइवर पर सात साल तक की सजा के साथ ही दस लाख रुपये तक का जुर्माना रखा गया है. कानून में बदलाव के बाद हिट एंड रन मामलों में सजा बढ़ गई है, जिससे देश भर में ड्राइवरों का विरोध शुरू हो गया है. जिसका असर देहरादून, हरिद्वार में देखने को मिल रहा है. यहां ड्राइवर यूनियन ने चक्का जाम कर दिया है. जिसके कारण नये साल के पहले दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्टैंडों पर दिखी भीड़: साल 2024 का पहला दिन देहरादून के आम लोगों के लिए मुश्किल भरा रहा. दरअसल, देहरादून में विक्रम और मैजिक जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के चलते लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानियां रही. घंटों लोग इंतजार करते रहे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्टैंडों पर लोगों की भीड़ लगी रही. नये साल पर देहरादून घूमने आये पर्यटक भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने के कारण परेशान दिखे.

पढ़ें-पीएम मोदी की 23 एक्सक्लूसिव तस्वीरें, 'यादों' में शामिल उत्तराखंड, जानिये फोटोज के पीछे की कहानी

दरअसल, देहरादून में विक्रम और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादातर लोग सफर करते हैं. देहरादून शहर के भीतर करीब एक हजार विक्रम और मैजिक व अन्य वाहन चलते हैं. ये ही आवाजाही के प्रमुख साधन हैं. ऐसे में हड़ताल के चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बातचीत में विक्रम चालक दीपक वर्मा ने बताया केंद्र सरकार ने जो कानून लागू किया है उसको लेकर उनमें नाराजगी है. इस पर सरकार विचार करे.

पढ़ें- 'सौगात-खैरात' के बीच दो कांग्रेसी विधायकों ने PM मोदी को उत्तराखंड दौरे पर कहा थैंक्यू, वीडियो जारी कर जताया आभार

हरिद्वार में भी परेशान दिखे यात्री: हरिद्वार में भी ड्राइवर यूनियन के विरोध के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. धर्मनगर हरिद्वार में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. नए साल के पहले दिन हरिद्वार नया साल मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा उन्हें किसी भी तरह की पूर्व सूचना नहीं थी. अब उनके लिए घर पहुंचना मुश्किल हो रहा है.

पढ़ें- PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

नए ट्रैफिक कानून के विरोध में आज चालक परिचालक संघ की देशव्यापी हड़ताल है. हरिद्वार में भी हड़ताल का खासा असर देखने को मिला. ऑटो, टैक्सी और यहां तक की प्राइवेट और सरकारी बसों के पहिए भी जाम रहे. ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक कानून को गलत बताया. उन्होंने कहा सरकार से एक बार फिर से इस कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की.

'हिट ऐंड रन’ कानून में बदलाव का उत्तराखंड में दिखा असर

देहरादून/हरिद्वार: केंद्र सरकार ने हाल ही में हिट एंड रन कानून में संशोधन किया है. जिसमें दोषी ड्राइवर पर सात साल तक की सजा के साथ ही दस लाख रुपये तक का जुर्माना रखा गया है. कानून में बदलाव के बाद हिट एंड रन मामलों में सजा बढ़ गई है, जिससे देश भर में ड्राइवरों का विरोध शुरू हो गया है. जिसका असर देहरादून, हरिद्वार में देखने को मिल रहा है. यहां ड्राइवर यूनियन ने चक्का जाम कर दिया है. जिसके कारण नये साल के पहले दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्टैंडों पर दिखी भीड़: साल 2024 का पहला दिन देहरादून के आम लोगों के लिए मुश्किल भरा रहा. दरअसल, देहरादून में विक्रम और मैजिक जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के चलते लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानियां रही. घंटों लोग इंतजार करते रहे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्टैंडों पर लोगों की भीड़ लगी रही. नये साल पर देहरादून घूमने आये पर्यटक भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने के कारण परेशान दिखे.

पढ़ें-पीएम मोदी की 23 एक्सक्लूसिव तस्वीरें, 'यादों' में शामिल उत्तराखंड, जानिये फोटोज के पीछे की कहानी

दरअसल, देहरादून में विक्रम और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादातर लोग सफर करते हैं. देहरादून शहर के भीतर करीब एक हजार विक्रम और मैजिक व अन्य वाहन चलते हैं. ये ही आवाजाही के प्रमुख साधन हैं. ऐसे में हड़ताल के चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बातचीत में विक्रम चालक दीपक वर्मा ने बताया केंद्र सरकार ने जो कानून लागू किया है उसको लेकर उनमें नाराजगी है. इस पर सरकार विचार करे.

पढ़ें- 'सौगात-खैरात' के बीच दो कांग्रेसी विधायकों ने PM मोदी को उत्तराखंड दौरे पर कहा थैंक्यू, वीडियो जारी कर जताया आभार

हरिद्वार में भी परेशान दिखे यात्री: हरिद्वार में भी ड्राइवर यूनियन के विरोध के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. धर्मनगर हरिद्वार में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. नए साल के पहले दिन हरिद्वार नया साल मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा उन्हें किसी भी तरह की पूर्व सूचना नहीं थी. अब उनके लिए घर पहुंचना मुश्किल हो रहा है.

पढ़ें- PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

नए ट्रैफिक कानून के विरोध में आज चालक परिचालक संघ की देशव्यापी हड़ताल है. हरिद्वार में भी हड़ताल का खासा असर देखने को मिला. ऑटो, टैक्सी और यहां तक की प्राइवेट और सरकारी बसों के पहिए भी जाम रहे. ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक कानून को गलत बताया. उन्होंने कहा सरकार से एक बार फिर से इस कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की.

Last Updated : Jan 1, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.