ETV Bharat / state

IMA में तैनात मेजर से लाखों की धोखाधड़ी, केस दर्ज - देहरादून आईएमए

साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. साइबर ठगों ने इस बार आईएमए में तैनात मेजर को निशाना बनाया है. ठगों ने मेजर का मोबाइल हैक करके लाखों की धोखाधड़ी की है.

Dehradun Cyber Crime
Dehradun Cyber Crime
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 12:03 PM IST

देहरादून: आईएमए में तैनात मेजर के साथ ट्रेन टिकट (train ticket) ऑनलाइन बुक कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मेजर ने कैंट थाना में तहरीर देकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आईएमए में तैनात मेजर अनुज यादव ने बताया कि 3 जून को रेलयात्री एप से 9,769 रुपए का टिकट बुक कराया था. ऑनलाइन टिकट बुक कराने के नाम पर खाते से रुपये कट तो गए लेकिन टिकट बुक नहीं हुआ. उसके बाद अनुज यादव ने इंटरनेट पर रेलयात्री एप कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया.

कस्टमर केयर का नंबर मिलने के बाद अनुज यादव ने उस नंबर पर संपर्क किया. उधर से फोनकर्ता ने अनुज यादव से समस्या पूछी और कहा कि थोड़ी देर में उनके पास समस्या का समाधान के लिए फोन आएगा. कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से अनुज यादव को फोन आया और समस्या का समाधान हो होने की बात कही.

फोनकर्ता द्वारा समस्या का समाधान के लिए अनुज यादव को कहा कि प्ले स्टोर से एनीडेस्क (AnyDesk) एप डाउनलोड करना पड़ेगा. अनुज यादव ने एप डाउनलोड किया और साइबर ठग ने अनुज यादव का मोबाइल हैक करने के बाद उनके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए.

पढे़ं- CM धामी बोले- कोरोना की तीसरी लहर को तैयार, टेस्टिंग और टीकाकरण में तेजी के दिये निर्देश

इस मामले में कैंट थाना प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि अनुज यादव की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

देहरादून: आईएमए में तैनात मेजर के साथ ट्रेन टिकट (train ticket) ऑनलाइन बुक कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मेजर ने कैंट थाना में तहरीर देकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

आईएमए में तैनात मेजर अनुज यादव ने बताया कि 3 जून को रेलयात्री एप से 9,769 रुपए का टिकट बुक कराया था. ऑनलाइन टिकट बुक कराने के नाम पर खाते से रुपये कट तो गए लेकिन टिकट बुक नहीं हुआ. उसके बाद अनुज यादव ने इंटरनेट पर रेलयात्री एप कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया.

कस्टमर केयर का नंबर मिलने के बाद अनुज यादव ने उस नंबर पर संपर्क किया. उधर से फोनकर्ता ने अनुज यादव से समस्या पूछी और कहा कि थोड़ी देर में उनके पास समस्या का समाधान के लिए फोन आएगा. कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से अनुज यादव को फोन आया और समस्या का समाधान हो होने की बात कही.

फोनकर्ता द्वारा समस्या का समाधान के लिए अनुज यादव को कहा कि प्ले स्टोर से एनीडेस्क (AnyDesk) एप डाउनलोड करना पड़ेगा. अनुज यादव ने एप डाउनलोड किया और साइबर ठग ने अनुज यादव का मोबाइल हैक करने के बाद उनके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए.

पढे़ं- CM धामी बोले- कोरोना की तीसरी लहर को तैयार, टेस्टिंग और टीकाकरण में तेजी के दिये निर्देश

इस मामले में कैंट थाना प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि अनुज यादव की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.