ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के भरत विहार में 6 एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा (occupation of government land in rishikesh) कर रखा है. उस कब्जे को हटाने में प्रशासन नाकाम दिख रहा है. देहरादून डीएम आर राजेश कुमार (DM R Rajesh Kumar) के आदेश के बाद भी स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. वहीं, अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
भरत विहार स्थित खसरा नंबर 279/12 की 6.3 एकड़ भूमि जिसे कुंभ में मेला पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके बावजूद भू-माफिया ने बेखौफ होकर इस भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर धड़ल्ले से बेच दिए हैं. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद देहरादून डीए आर राजेश कुमार ने बीती 4 मई को ऋषिकेश पहुंचकर विवादित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के बाद डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह भूमि कुंभ मेला पार्किंग की है. इस पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि जिसने भी इस भूमि पर कब्जा किया है, उसके खिलाफ भी कानून कार्रवाई की जाए लेकिन स्थानीय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है. 3 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है.
पढ़ें- 4,500 घरों पर गरजेंगे 50 बुलडोजर, रेलवे की 29 एकड़ जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, पैरामिलिट्री फोर्स भी बुलाई गई
बात करने को तैयार नहीं अधिकारी: इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने उपजिलाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय (Rishikesh SDM Apoorva Pandey) से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. उसके बाद तहसीलदार अमृता शर्मा को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही काट दिया.