ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब पूर्णत: प्रतिबंध होने के बावजूद भी क्षेत्र में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. ऋषिकेश में अवैध शराब बनाने और बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. बावजूद प्रशासन बेखबर है. ताजा मामला ऋषिकेश के ग्राम गुमानिवाला के पास जंगल का है, जहां बड़े जोर शोर से कच्ची शराब बनाने का काम हो रहा है. प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए स्थानीय महिलाओं ने जंगल में जाकर दर्जनों भट्ठियों को तोड़ हजारों लीटर कच्ची शराब नष्ट कर दिया.
ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र गुलरानी गुमानिवाला के पास के जंगलों में कच्ची जहरीली शराब बनाने वाले दर्जनों भट्ठियां लगाकर शराब बना रहे हैं. जिससे गांव का महौल खराब हो रहा है. बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. आज ग्रामीण महिलाओं ने शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दर्जनों भट्ठियां, हजारों लीटर लहन और शराब बनाने का सामान नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री, ETV Bharat ने खोली पोल
महिलाओं का कहना था कि जंगल में खुलेआम चल रहे इस धंधे में वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत है. वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी कैमरे से बचते नजर आये और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां तैनात वनकर्मी पिछले कई वर्षों से तैनात हैं और उनकी मिलीभगत से ही यह कार्य किया जा रहा है.