ETV Bharat / state

डीएम के आदेश का पालन नहीं कर रहे अधिकारी, अतिक्रमण हादसों को दे रहा दावत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हाई-वे के किनारे अतिक्रमण कर बिल्डिंग मटेरियल के सामान रेत बजरी, सीमेंट ईट का ढेर लगाया है. साथ ही सड़क के किनारे अपना कब्जा जमाया है. मामले पर प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 5:24 PM IST

illegal encroachment

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में अवैध अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद हालत जस के तस हैं. इसी कड़ी में इनदिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सड़क के किनारे भारी मात्रा में रेत, बजरी समेत ईटों का ढेर लगा है. इनकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखा जा रहा बिल्डिंग मटेरियल.

दरअसल, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हाई-वे के किनारे अतिक्रमण कर बिल्डिंग मेटेरियल के सामान रेत बजरी, सीमेंट ईट का ढेर लगाया है. साथ ही सड़क के किनारे अपना कब्जा जमाया है. सड़क के किनारे लगे ढेर की वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इतना ही नहीं कई बार हादसे भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः NSA अजीत डोभाल के नाम से ग्रामीण को मिली धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार

अतिक्रमण से स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से भी की, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आलम ये है कि सड़क किनारे मेटेरियल धड़ल्ले से जमा किया जा रहा है. जिस पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

गौर हो कि बीते 19 जुलाई को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी को सड़क के किनारे से मटेरियल हटाने के आदेश दिए थे. साथ ही संबंधित विभाग से मटेरियल हटाने के लिए नोटिस भी जारी करने को कहा था. उन्होंने मटेरियल ना हटाने पर उसे जब्त कर ऑक्शन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेशों को दरकिनार कर उप जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में अवैध अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद हालत जस के तस हैं. इसी कड़ी में इनदिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सड़क के किनारे भारी मात्रा में रेत, बजरी समेत ईटों का ढेर लगा है. इनकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखा जा रहा बिल्डिंग मटेरियल.

दरअसल, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हाई-वे के किनारे अतिक्रमण कर बिल्डिंग मेटेरियल के सामान रेत बजरी, सीमेंट ईट का ढेर लगाया है. साथ ही सड़क के किनारे अपना कब्जा जमाया है. सड़क के किनारे लगे ढेर की वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इतना ही नहीं कई बार हादसे भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः NSA अजीत डोभाल के नाम से ग्रामीण को मिली धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार

अतिक्रमण से स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से भी की, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आलम ये है कि सड़क किनारे मेटेरियल धड़ल्ले से जमा किया जा रहा है. जिस पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

गौर हो कि बीते 19 जुलाई को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी को सड़क के किनारे से मटेरियल हटाने के आदेश दिए थे. साथ ही संबंधित विभाग से मटेरियल हटाने के लिए नोटिस भी जारी करने को कहा था. उन्होंने मटेरियल ना हटाने पर उसे जब्त कर ऑक्शन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेशों को दरकिनार कर उप जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Intro:ऋषिकेश-- जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ने अवैध रूप से सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बिल्डिंग मैटेरियल स्टॉक करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वालों ने भारी मात्रा में रेत बजरी ईटों का ढेर लगा हुआ है जिस कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं।


Body:वी/ओ-- ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हाईवे के किनारे अतिक्रमण कर रेत बजरी सीमेंट ईट का ढेर लगा कर कब्जा किया हुआ है सड़क के किनारे लगे ढेर की वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है वहीं कई बार यहां पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं साथ ही स्कूल छात्र-छात्राओं को भी इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार लोगों ने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी को की है लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया आलम यह है कि सड़क किनारे मैट्रियल धड़ल्ले से जमा किया जा रहा है।


Conclusion:वी/ओ-- 19 जुलाई को ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे देहरादून जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सड़क के किनारे से मेटेरियल हटाने को लेकर उप जिला अधिकारी को आदेश दिया था कि संबंधित विभाग से बात कर मेट्रिकल को हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाए अगर फिर भी मेडिकल नहीं हटाया जाता है तो उसको जप्त कर उसका ऑक्शन किया जाये लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी उप जिलाधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है।

बाईट--सी रविशंकर(जिलाधिकारी देहरादून)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.