देहरादून: IPS अभिनव कुमार के उत्तराखंड शासन में महत्वपूर्ण नियुक्ति होने के बाद आईजी अमित सिन्हा को पुलिस मुख्यालय का नया प्रवक्ता बनाया गया है. अमित सिन्हा आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी चुने गए हैं.
उत्तराखंड के तेजतर्रार आईपीएस अभिनव कुमार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. जिसके बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए अब आईजी अमित सिन्हा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इतना ही नहीं शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद आईपीएस अभिनव कुमार ने उत्तराखंड आईपीएस एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर बने रहने पर भी असहमति जताई है. जिसके बाद ये जिम्मेदारी भी आईजी अमित सिन्हा को दी गई है.
पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा कल, फ्री बिजली होगा मुद्दा
बता दें कि वर्तमान समय में आईजी अमित सिन्हा Police Modernisation और पुलिस संचार (Telecom) की जिम्मेदारी देख रहे हैं. अब इसके अतिरिक्त उनको पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता और उत्तराखंड आईपीएस एसोसिएशन अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी भी दी गई है.