देहरादून: उत्तराखंड में प्रभागीय वन अधिकारियों को एक बार फिर स्थानांतरण के तहत इधर-उधर करने की तैयारी की जा रही है. खबर है कि आईएफएस अधिकारियों के तबादलों के लिए शासन में सूची तैयार कर ली गई है और जल्द ही इस सूची पर अंतिम मुहर लगने के बाद इसे जारी किया जाएगा.
उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारियों के तबादले जल्द होने जा रहे हैं, इसके लिए शासन स्तर से सूची जारी कर दी गई है और जल्द ही इस पर अंतिम मुहर भी लगा दी जाएगी. बता दें कि इसमें कई डीएफओ ऐसे हैं जिनको उनके स्थान से स्थानांतरित किया जा रहा है. इसमें हरिद्वार डीएफओ से लेकर नरेंद्र नगर डीएफओ को बदलने की तैयारी है. इसके अलावा लैंसडॉउन को भी नया डीएफओ मिलने जा रहा है.
पढ़ें- सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
गौरतलब है कि हरिद्वार डीएफओ की हाल ही में खराब व्यवहार के चलते कर्मचारियों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद अब डीएफओ को हटाने पर विचार चल रहा है. इसके अलावा देहरादून के डीएफओ ने हाल ही में नरेंद्र नगर का चार्ज दिया गया है, उन्हें भी दोबारा से हटाने पर विचार चल रहा है. इसी तरह कुछ वन मुख्यालय के बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव की तैयारी की जा रही है. इसमें कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जिनसे स्थानीय विधायक की नाराजगी की शिकायत आती रही है और इसी के मद्देनजर इन अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है.