ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. एम्स की नर्सिंग स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने नर्स के पति को भी क्वारंटाइन कर दिया है. बताया जा रहा है कि नर्स के पति हरिद्वार रोड पर IDBI बैंक में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार से नाखुश हैं राजधानी के मिठाई व्यापारी, जानिए क्यों है नाराजगी
जिसके बाद जिला प्रशासन ने बैंक को 14 दिनों के लिए सील कर दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों को एहतियातन घर में रहने का आदेश दिया है. पीड़ित नर्स और उसके पति ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं. वहीं, पूरे ऋषिकेश में IDBI की एक ही शाखा होने के कारण ग्राहकों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं.