ETV Bharat / state

कई जिम्मेदारियों वाले इस IAS को एक और जिम्मेदारी, पंचायती राज में बतौर सचिव नियुक्त - पंचायती राज सचिव हरीश चंद्र सेमवाल

Panchayati Raj Secretary Harish Chandra Semwal उत्तराखंड की धामी सरकार में पहले से ही कई जिम्मेदारियां को संभाल रहे आईएएस अफसर हरीश चंद्र सेमवाल को एक और बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है. खास बात ये है कि हरीश चंद्र सेमवाल अपने आदेशों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. इसके अलावा पहले से ही बड़ी जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं. इस बार सरकार ने उन्हें पंचायती राज में बतौर सचिव के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.

IAS Harish Chandra Semwal
आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 6:50 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने पिछले लंबे समय से खाली पड़े पंचायती राज सचिन के पद पर आखिरकार हरीश चंद्र सेमवाल को जिम्मेदारी दे दी है. अब हरीश चंद्र सेमवाल अपने तमाम विभागों के साथ सचिव पंचायती राज की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. दरअसल, आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल के पास पहले से ही कई जिम्मेदारियां मौजूद हैं. हरीश चंद्र सेमवाल अब तक महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, संस्कृति, धर्मस्व और आबकारी के साथ ही सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग में सचिव के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे हैं.

इतना ही नहीं, आबकारी विभाग के आयुक्त के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली हुई है. संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद भी उनके पास ही है. मानवाधिकार आयोग में सचिव के तौर पर भी वही जिम्मेदारी देख रहे हैं. इन तमाम जिम्मेदारियां के बीच अब नई जिम्मेदारी सचिव पंचायती राज भी उनके पास आ गई है. वैसे पंचायती राज विभाग में सचिव पद काफी समय से खाली था. इसकी वजह ये है कि सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस नितेश झा स्टडी लीव पर चले गए थे. इस जिम्मेदारी के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही थी. करीब एक महीने बाद हरीश चंद्र सेमवाल पर सरकार ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ेंः हरीश चंद्र सेमवाल को सौंपी गई आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी, शासनादेश जारी

अपने आदेशों से चर्चाओं में रहे: आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल अक्सर अपने आदेशों को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने एक इंजीनियर का 1 साल बाद तैनाती का आदेश जारी किया था, जो खास चर्चाओं में रहा था. इसके अलावा पिछली सरकार में न्याय पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग में ही डिजिटाइजेशन को लेकर भी अधूरी योजना के चलते बतौर सचिव उनकी चर्चा हुई थी.

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने पिछले लंबे समय से खाली पड़े पंचायती राज सचिन के पद पर आखिरकार हरीश चंद्र सेमवाल को जिम्मेदारी दे दी है. अब हरीश चंद्र सेमवाल अपने तमाम विभागों के साथ सचिव पंचायती राज की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. दरअसल, आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल के पास पहले से ही कई जिम्मेदारियां मौजूद हैं. हरीश चंद्र सेमवाल अब तक महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, संस्कृति, धर्मस्व और आबकारी के साथ ही सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग में सचिव के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे हैं.

इतना ही नहीं, आबकारी विभाग के आयुक्त के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली हुई है. संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद भी उनके पास ही है. मानवाधिकार आयोग में सचिव के तौर पर भी वही जिम्मेदारी देख रहे हैं. इन तमाम जिम्मेदारियां के बीच अब नई जिम्मेदारी सचिव पंचायती राज भी उनके पास आ गई है. वैसे पंचायती राज विभाग में सचिव पद काफी समय से खाली था. इसकी वजह ये है कि सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस नितेश झा स्टडी लीव पर चले गए थे. इस जिम्मेदारी के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही थी. करीब एक महीने बाद हरीश चंद्र सेमवाल पर सरकार ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ेंः हरीश चंद्र सेमवाल को सौंपी गई आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी, शासनादेश जारी

अपने आदेशों से चर्चाओं में रहे: आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल अक्सर अपने आदेशों को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने एक इंजीनियर का 1 साल बाद तैनाती का आदेश जारी किया था, जो खास चर्चाओं में रहा था. इसके अलावा पिछली सरकार में न्याय पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग में ही डिजिटाइजेशन को लेकर भी अधूरी योजना के चलते बतौर सचिव उनकी चर्चा हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.