देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने पिछले लंबे समय से खाली पड़े पंचायती राज सचिन के पद पर आखिरकार हरीश चंद्र सेमवाल को जिम्मेदारी दे दी है. अब हरीश चंद्र सेमवाल अपने तमाम विभागों के साथ सचिव पंचायती राज की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. दरअसल, आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल के पास पहले से ही कई जिम्मेदारियां मौजूद हैं. हरीश चंद्र सेमवाल अब तक महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, संस्कृति, धर्मस्व और आबकारी के साथ ही सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग में सचिव के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे हैं.
इतना ही नहीं, आबकारी विभाग के आयुक्त के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली हुई है. संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद भी उनके पास ही है. मानवाधिकार आयोग में सचिव के तौर पर भी वही जिम्मेदारी देख रहे हैं. इन तमाम जिम्मेदारियां के बीच अब नई जिम्मेदारी सचिव पंचायती राज भी उनके पास आ गई है. वैसे पंचायती राज विभाग में सचिव पद काफी समय से खाली था. इसकी वजह ये है कि सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस नितेश झा स्टडी लीव पर चले गए थे. इस जिम्मेदारी के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही थी. करीब एक महीने बाद हरीश चंद्र सेमवाल पर सरकार ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ेंः हरीश चंद्र सेमवाल को सौंपी गई आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी, शासनादेश जारी
अपने आदेशों से चर्चाओं में रहे: आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल अक्सर अपने आदेशों को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने एक इंजीनियर का 1 साल बाद तैनाती का आदेश जारी किया था, जो खास चर्चाओं में रहा था. इसके अलावा पिछली सरकार में न्याय पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग में ही डिजिटाइजेशन को लेकर भी अधूरी योजना के चलते बतौर सचिव उनकी चर्चा हुई थी.