विकासनगरः सहसपुर के धर्मावाला क्षेत्र से पुलिस ने नशा तस्कर पति पत्नी को दबोचा है. मौके पर आरोपियों को 510 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 51 लाख रुपए आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि वो बरेली से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर लाए थे. जिसे वो विकासनगर क्षेत्र में ऊंचे दाम में बेचने जा रहे थे, लेकिन जल्दी अमीर बनने की लालच ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
दरअसल, सहसपुर थाना पुलिस की टीम धर्मावाला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक संदिग्ध कार संख्या UA 07 P 7500 आती दिखाई थी. जिसे पुलिस ने रोका तो काम में एक पुरुष और एक महिला बैठे सवार थे. पुलिस को देखते ही वो पसीना-पसीना हो गए. जिस पर पुलिस का शक और गहरा गया. पुलिस ने तत्काल दोनों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर उनके पास से 510 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिस पर दोनों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी जेल जा चुका है अशरफः पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का नाम अशरफ पुत्र रुस्तम और साबदा पत्नी अशरफ है. जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. आरोपी अशरफ के खिलाफ पूर्व में सहसपुर और प्रेमनगर में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है. इतना ही नहीं वो जेल की हवा भी खा चुका है. इसके बाद भी अशरफ बाज नहीं आया और स्मैक तस्करी का धंधा करने लगा. अब पुलिस दोनों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंः मुंह पर लगाया केक तो बर्थडे पार्टी का माहौल बिगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे
जल्दी पैसा कमाने की लालच ने पहुंचाया जेलः सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी अशरफ मिर्जापुर का रहने वाला है. जो यहां रंग-रोगन और पेंट का काम करता है. मिर्जापुर में ही उसकी जान पहचान एक व्यक्ति से हुई. जो स्मैक तस्करी का काम करता था. उसके संपर्क में आने के बाद अशरफ जल्दी पैसा कमाने के लालच में आ गया और स्मैक तस्करी के धंधे में शामिल हो गया. आरोपी के मुताबिक, वो अपने साथी के साथ बरेली से कम दामों में स्मैक खरीदकर लाता था. जिसे वो यहां ऊंचे दाम में बेच देता था. जिससे वो काफी मुनाफा कमाता था.
पुलिस को शक न हो इसलिए पत्नी को किया शामिलः इस बार भी वो स्मैक को सहसपुर क्षेत्र के कुंजा ग्रांट में कुछ स्थानीय ड्रग पेडलर्स को बेचने के लिए लाया था. अपने इस काम में पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी पत्नी साबदा को शामिल किया. ताकि महिला के साथ होने पर पुलिस जल्दी से शक न कर सके. आरोपी से पूछताछ के दौरान मिर्जापुर, बरेली के कुछ बड़े नशा तस्करों और कुंजा ग्रांट के स्थानीय ड्रग पेडलर्स के संबंध में जानकारी मिली है. जिन्हें पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.