ETV Bharat / state

पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर किया वार, ढाई साल की बच्ची के सामने मां ने तोड़ा दम - देहरादून में महिला की हत्या

उत्तराखंड के देहरादून जिले में घरेलू विवाद के कारण पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार के वार किया. दंपति की ढाई साल की बच्ची भी है, उसी के सामने ये पूरी घटना घटी.

vikasnagar
vikasnagar
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 8:38 PM IST

पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर किया वार

विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी. तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी पति को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार फटेऊ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान की चार साल पहले ही गुड्डी देवी से शादी हुई थी. गजेंद्र सिंह चौहान की ये दूसरी शादी है. गुड्डी देवी और गजेंद्र सिंह की 2.5 साल की बच्ची भी है. बताया जा रहा है कि गुड्डी देवी गुरुवार 20 अप्रैल दोपहर को अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ आराम कर रही थी. तभी किसी बात पर गुड्डी देवी और गजेंद्र सिंह चौहान की आपस में बहस हो गई.
पढ़ें- Paytm स्कैनर से ठगी करने का ये तारीका देख आपके भी उड़ जाएग होश, देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर

आरोप है कि इस दौरान गुस्से में आकर गजेंद्र सिंह ने गुड्डी देवी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही गुड्डी देवी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद गजेंद्र सिंह जंगल की तरफ भाग गया. वहीं, घर में मौजूद बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उदयवीर सिंह की घरवाली गजेंद्र सिंह के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए. क्योंकि गुड्डी देवी की खून से लतपथ लाश फर्श पर पड़ी हुई थी.

खून से लतपथ लाश को देखकर महिला भी चिल्लाने लगी, जिसके बाद उदयवीर सिंह और गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल मामले की सूनचा तहसील प्रशासन को दी. राजस्व निरीक्षक मोतीलाल और उनकी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी गजेंद्र सिंह चौहान को हिरासल में लिया.

इस संबंध में तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है. मृतक महिला का नाम गुड्डी देवी है, जिसके पति गजेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. पंचायतनामें की कार्रवाई चल रही है.

पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर किया वार

विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी. तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी पति को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार फटेऊ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान की चार साल पहले ही गुड्डी देवी से शादी हुई थी. गजेंद्र सिंह चौहान की ये दूसरी शादी है. गुड्डी देवी और गजेंद्र सिंह की 2.5 साल की बच्ची भी है. बताया जा रहा है कि गुड्डी देवी गुरुवार 20 अप्रैल दोपहर को अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ आराम कर रही थी. तभी किसी बात पर गुड्डी देवी और गजेंद्र सिंह चौहान की आपस में बहस हो गई.
पढ़ें- Paytm स्कैनर से ठगी करने का ये तारीका देख आपके भी उड़ जाएग होश, देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर

आरोप है कि इस दौरान गुस्से में आकर गजेंद्र सिंह ने गुड्डी देवी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही गुड्डी देवी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद गजेंद्र सिंह जंगल की तरफ भाग गया. वहीं, घर में मौजूद बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उदयवीर सिंह की घरवाली गजेंद्र सिंह के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए. क्योंकि गुड्डी देवी की खून से लतपथ लाश फर्श पर पड़ी हुई थी.

खून से लतपथ लाश को देखकर महिला भी चिल्लाने लगी, जिसके बाद उदयवीर सिंह और गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल मामले की सूनचा तहसील प्रशासन को दी. राजस्व निरीक्षक मोतीलाल और उनकी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी गजेंद्र सिंह चौहान को हिरासल में लिया.

इस संबंध में तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल ने बताया कि मामला हत्या का लग रहा है. मृतक महिला का नाम गुड्डी देवी है, जिसके पति गजेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. पंचायतनामें की कार्रवाई चल रही है.

Last Updated : Apr 20, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.