ऋषिकेश: एक विवाहिता और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता की मां ने उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रायवाला पुलिस के मुताबिक बीते 20 अप्रैल को ग्रामसभा छिदरवाला निवासी बबीता देवी और उसकी दो बेटियां गांव के पास ही नेशनल हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बदहवास मिले थे. तीनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया.
पढ़ें: अपार्टमेंट में एक महिला की मौत, कोरोना संदिग्ध होने के शक से बनी असमंजस की स्थिति
इस दौरान पहले एक बेटी और उसके बाद दूसरी बेटी व बबीता की मौत हो गई. मामले में बबीता की मां गोदावरी देवी ने बबीता के पति मनोज सिंह नेगी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.