डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला में भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में सैकड़ों किसान खड़े हो गए हैं. डोईवाला में किसान नेताओं ने कहा कि राकेश टिकैत जो भी आदेश देंगे वो उसका पालन करेंगे. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं उनका आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें- सपा ने मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, किसानों के धरने को दिया समर्थन
शनिवार को डोईवाला में किसानों ने 'मैं हूं राकेश टिकैत' के बैनर तले कृषि कानूनों का विरोध किया है. किसान नेता हरेंद्र बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा.
हरेंद्र बालियान ने कहा कि किसान पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस आंदोलन में खलल डालना चाहती है, जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.